
अजीत कुमार की फिल्म ने किया कमाल
साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद से ही धमाल मचा रही है. फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 4 दिन ही हुए हैं और इन 4 दिन में इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अलग ही भौकाल मचा दिया है. उनकी फिल्म ने 4 दिन के अंदर ही 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई काफी अच्छी जा रही है और जल्द ही अब अपना बजट भी रिकवर कर लेगी.
अजीत की फिल्म ने कितने कमाए
अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली की बात करें तो फिल्म भारत में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. भले ही हिंदी ऑडियंस के बीच ये फिल्म उतना कुछ खास नहीं कर पा रही है लेकिन अन्य भाषाओं में फिल्म ने भौकाल काट रखा है. इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने रिलीज के 4 दिन में 86.30 करोड़ रुपए भारत में ही कमा लिए हैं. और इसे हिंदी ऑडियंस से उतना सपोर्ट नहीं मिला है. लेकिन बिना ज्यादा प्रमोशन के बाद भी जिस तरह से ये फिल्म कमाई कर रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में भी ये फिल्म अपनी कमाई से फैंस को चौंकाने वाली है.
दुनियाभर में कितने कमाए?
अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म जितना भारत में कमा रही है उससे भी बेहतर प्रदर्शन इसका विदेशों में देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट्स की बात करें तो फिल्म ने 4 दिनों में 150 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मतलब कि फिल्म अपने बजट से सिर्फ जरा सा ही दूर है. ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करेगी. अब ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कैसा जाता है.