
भोजपुरी स्टार्स पर बोलीं रानी चटर्जी
भोजपुरी सिनेमा आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इस इंडस्ट्री के कुछ सितारे देशभर में पहचाने जाते हैं और उनके गाने भी लोग खूब चाव के साथ सुनते हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने लगभग हर भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है और जब उनके 5 स्टार्स के बारे में वन लाइन के अंदर चीजें पूछी गईं तो उन्होंने कॉन्फिडेंस के साथ इसका जवाब दिया था.
45 साल की एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने मनोज कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला (2003) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने लगभग सभी भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया और उनके लिए एक्ट्रेस ने क्या कहा, आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें
रानी चटर्जी ने भोजपुरी स्टार्स के लिए क्या कहा?
का हाल बा पॉडकास्ट के एक एपिसोड में रानी चटर्जी पहुंची थीं जहां उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनसे पूछा गया, ‘भोजपुरी के 5 एक्टर जिनके नाम हैं उनके बारे में दो-दो बातें सभी के बारे में आपको बताना है. सबसे पहले निरहुआ जी’ इसपर रानी चटर्जी ने कहा, ‘वो एक सज्जन आदमी हैं, जो हर किसी को जोड़कर रखना जानते हैं.’ दूसरा नाम मनोज तिवारी का लिया गया तो रानी ने कहा था, ‘मनोज जी. वो बदमाश हैं.’
तीसरा नाम रवि किशन इसपर रानी ने कहा, ‘रवि जी तो इंटैलिजेंट और बेहतरीन एक्टर हैं.’ चौथा नाम खेसारी लाल का लिया गया इसपर रानी ने कहा, ‘खेसारी जी को थोड़ा संभलकर बोलना चाहिए जहां भी बोलते हैं. खेसारी तो बहुत बड़बड़ करते हैं. बोल देते हैं वो कुछ भी और फिर वही बात उनके ऊपर बैक फायर हो जाती है. ‘ पांचवा नाम पवन सिंह का लिया गया इसपर रानी चटर्जी ने कहा, ‘पवन जी मूडी हैं, वो अच्छों से लिए बहुत अच्छे हैं और बुरे के लिए बहुत बुरे हैं.’
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स कौन-कौन हैं?
भोजपुरी सिनेमा में मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और रवि किशन जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है जो सुपसस्टार्स हैं. वहीं रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह और मोनालिसा के नाम पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आते हैं जो अच्छी-खासी फीस चार्ज करती हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन सभी के नाम काफी पॉपुलर हैं और इनकी फिल्मों के साथ इनके गाने भी हिट होते हैं. अगर बात रानी चटर्जी की करें तो उन्होंने फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला (2003) से करियर की शुरुआत की थी जो ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने कई ऐसी फिल्में कीं जिनमें बिना किसी बड़े एक्टर के फिल्म सुपरहिट हुई.