fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

26/11 से पहले होना था मुंबई अटैक, हेडली की इंटेरोगेशन रिपोर्ट से हुए कई खुलासे


26/11 से पहले होना था मुंबई अटैक, हेडली की इंटेरोगेशन रिपोर्ट से हुए कई खुलासे

डेविड कोलमैन हेडली और तहव्वुर राणा. (फाइल फोटो)

TV9 भारतवर्ष के पास अमेरिकी जांच एजेंसी द्वारा NIA को सौंपे गए दस्तावेज की कॉपी मौजूद है. ये वो इंटोरेगेशन रिपोर्ट है, जो डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ करने के बाद तैयारी की गई थी. इसी इंटेरोगेशन रिपोर्ट के आधार पर एनआईए तहव्वुर राणा से पूछताछ कर रही है. हेडली की इंटोरेगेशन रिपोर्ट में लिखा है कि मुंबई में हमला 26/11 से पहले होना था, लेकिन समुद्र में ऊफान के चलते इसको टाल दिया गया था.

26/11 मुंबई हमले पर बड़ा खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में अरब सागर की लहरें उफान पर थीं इसलिए हमले की तारीख टाल दी गई थी. पाकिस्तान ISI, लश्कर-ए-तैयबा और तहव्वुर राणा 26/11 से पहले समुंदर की लहरों के शांत होने का इंतजार कर रहे थे. हेडली ने राणा से हमले से पहले एक मुलाकात के दौरान कहा था कि मुंबई हमले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि समुद्र की लहरें शांत नही हैं.

अमेरिकी जांच एजेंसी की जांच रिपोर्ट

मुंबई में हमलों की जितनी जानकारी आतंकी लखवी, हाफिज सईद, मक्की और बाकी साजिशकर्ताओं को थी उतनी ही तहव्वुर राणा को भी थी. 26/11 मुंबई हमले की साजिश का हर हिस्सा राणा से शेयर किया जा रहा था. इस बात की तस्दीक ख़ुद अमेरिकी जांच एजेंसीज ने अपनी जांच रिपोर्ट में की है जो उन्होंने एनआईए से शेयर की है.

शिकागो में तहव्वुर राणा से मुलाकात

अप्रैल 2008 के आख़िर में हेडली लगभग छह हफ्तों के लिए अमेरिका गया था. मई 2008 के आख़िर में डेविड कोलमैन हेडली ने शिकागो में तहव्वुर राणा से मुलाकात की थी. खास बात ये कि हेडली ने राणा से कहा था कि हमले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि समुद्र की लहरें शांत नहीं थीं.

ताज होटल पर आतंकी हमला

मार्च 2008 में डेविड कोलमैन हेडली को लश्कर ने बताया था कि मुंबई के ताज होटल पर आतंकी हमला करेंगे. खास बात यह है कि हेडली ने शिकागो में यह बात मई 2008 में राणा को मुलाकात के दौरान बताई भी थी. जबकि राणा ने अमेरिका में पूछताछ के दौरान झूठ बोला की उसे 26/11 हमले की जानकारी नहीं थी.

होटल के नजदीक उतारने के आदेश

एनआईए यही सब सवाल राणा से पूछ रही है, और उससे 26/11 का हर छुपा राज जानना चाहती है. हेडली ने राणा को बताया कि उसने मुंबई में किन-किन जगहों की रेकी की और किन-किन साथियों से की. हेडली ने राणा को ये भी बताया कि आतंकियों को मुंबई में ताजमहल होटल के नजदीक उतारने के आदेश दिए गए हैं.

हेडली ने मुंबई हार्बर में नाव से की रेकी

हेडली ने ही मुंबई हार्बर में नाव से रेकी की और GPS डिवाइस के इस्तेमाल की जानकारी राणा को दी थी. इन पांच दिनों की बातचीत के दौरान, आरोपी ने भारत के इन्ही शहरों की रेकी के बारे में राणा को जानकारी दी थी. हेडली ने राणा को बताया कि उसे कई और शहरों में रेकी के लिए ऊपर से आदेश दिया गया था.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular