fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

15 April Virgo Rashifal: कन्या राशि वालों को जल्द वापस मिलेगा उधारी का पैसा, दूर होगा आर्थिक संकट!


15 April Ka Kanya Rashifal: आज संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी पुराने मित्र से शुभ समाचार मिलेगा. धार्मिक कार्य में रुचि रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. नौकरी में अधीनस्थ का सुख बढ़ेगा. तकनीकी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की कमान मिल सकती है. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. उद्योग धंधे में उन्नति के साथ लाभ होगा. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा. रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. किसी अधूरे के कार्य के पूरे होने के योग है. अध्ययन अध्यापन के कार्यरत लोगों की बुद्धि अच्छी रहेगी. शासन में भागीदारी मिलने के योग हैं. नवनिर्माण संबंधी कार्य में आई विघ्न बाधा किसी प्रभावशाली व्यक्ति के हस्तक्षेप से दूर होगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में संतान के सहयोग से अच्छी आमदनी होगी. नौकरी में आपके कुशल प्रबंधन और निर्णय से धन और मान बढ़ेगा. नवीन व्यापार शुरू करने हेतु आवश्यक धन प्राप्त होने की योग है . घर में भौतिक सुविधाओं की वस्तुएं खरीद कर लाएंगे. उधार दिया गया धन बिना किसी वाद विवाद के वापस मिल जाएगा. प्रेम संबंधों में धन के साथ विभिन्न प्रकार की उपहार प्राप्त होंगे. व्यापारिक यात्रा और सफल लाभदायक रहेगी .

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज मित्रों से हुआ मनमुटाव समाप्त होने से बहुत मन बहुत प्रसन्न रहेगा. किसी आध्यात्मिक कार्यक्रम में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा. आध्यात्मिक वातावरण ऐसा बन पड़ेगा जिससे आप भावविभोर हो जाएंगे. दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम और आकर्षण बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा मिलने से परिवार में आपके प्रति आदर एवं प्रेम बढ़ेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आमतौर पर आप प्रसन्न चित और स्वस्थ रहेंगे. विभिन्न रोग से पीड़ित लोगों को भैय और भ्रम से मुक्ति मिलेगी. किसी घटना को लेकर आप तनाव ग्रस्त हो सकते हैं. जो लोग अपने रोग की जांच एवं इलाज अपने शहर से दूर देश या विदेश में करना करना चाहते हैं तो उनको अपने इस उद्देश्य में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक तनाव लेने से बचें. व्यर्थ बातों को अत्यधिक गंभीरता से लेने से बचें. अन्यथा आप अत्याधिक बीमार होकर बिस्तर पर पड़ सकते हैं.

करें ये उपाय

आज प्रातः काल पुरोहित को पीले रंग के पदार्थ का दान करें.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular