15 April Ka Mesh Rashifal: आज कार्यक्षेत्र में संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी. अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें. समय के साथ परिस्थितियों अनुकूल होती चली जाएगी. परोपकार के कार्य में आपकी अभिरुचि बढ़ेगी. अधिक सुख एवं उन्नति दायक स्थिति को देखकर विरोधी आपकी उन्नति से जलेंगे. महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय ले. माता के कारण कारण मन खिन्न हो सकता है. राजनीति में अपेक्षित जन समर्थन न मिलने से मन खिन्न रहेगा. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्षी आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. सगे संबंधियों, इष्टमित्रों के सहयोग से कार्यक्षेत्र की मुश्किलें कमी होगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखें.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आर्थिक मामलों में नीतिगत रूप से निर्णय लेने पड़ सकते हैं. धन की बचत की ओर ध्यान दें. अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए आज का दिन शुभ नहीं रहेगा. किसी के बहकावे में न आए. जल्दी बाजी में कोई बड़ा निर्णय न ले. किसी प्रियजन से धन एवं वस्त्र प्राप्त होंगे.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंधों में सलंग्न व्यक्तियों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. जिससे पारस पर सुख सहयोग बना रहे. पति-पत्नी के मध्य अधिक सुख सहयोग बना रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण मसले पर वार्ता होगी. पूजा पाठ में अभिरुचि कम रहेगी. परिवार में वातावरण प्रेम पूर्वक रहेगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रहेगी. हड्डियों ,पेट दर्द एवं आंखों से संबंधित बीमारियों के प्रति सावधानी रखें. स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी आदि होने की संभावना कम रहेंगी. अपनी दिनचर्या को भी अनुशासित रखें. स्वास्थ्य को और अधिक बेहतर रखने के लिए नियमित योग, ध्यान, प्राणायाम आदि के प्रति अभिरुचि रखें .
करें ये उपाय
आज फल और मूंग की दाल दान करें.