fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

रहें सतर्क! लखनऊ में LDA का बुलडोजर दौड़ रहा, कहीं आपका प्लॉट तो नहीं गिरा दिया


रहें सतर्क! लखनऊ में LDA का बुलडोजर दौड़ रहा, कहीं आपका प्लॉट तो नहीं गिरा दिया

लखनऊ विकास प्राधिकरण कर रहा कार्रवाई.

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने दुबग्गा और ठाकुरगंज क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही तीन अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया. बता दें कि आए दिन एलडीए की ये कार्रवाई चलती रहती है. कुछ दिन पहले ही अभी करीब 200 बीघे की प्लाटिंग पर एलडीए ने बुलडोजर चलाया था.

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि महावीर, रघुनाथ व अन्य द्वारा दुबग्गा के ग्राम-कटौली में काकोरी रोड पर लगभग तीन बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. इसी तरह जकी अहमद, शमशाद, आदिल और अन्य द्वारा दुबग्गा के अमेठिया, सलेमपुर में झाकर बाग चैराहे के पास लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. वहीं, राजकुमार तिवारी व अन्य द्वारा ठाकुरगंज के मौरा में लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- हमारा बुलडोजर नहीं रुकेगा! LDA का भू-माफियाओं को अल्टीमेटम, 100 बीघे की प्लाटिंग को तोड़ा

प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे, जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई. इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल आदि को ध्वस्त कर दिया गया.

इससे पहले 11 अप्रैल को प्रवर्तन टीम ने मोहनलालगंज क्षेत्र में बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की. इस दौरान लगभग 40 बीघा, 7 बीघा और 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही तीन अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया था. आठ अप्रैल को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की थी. इस दौरान लगभग 60 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर विकसित की जा रही पाॅम रेजीडेंसी को ध्वस्त किया गया था.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular