fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

मैं बूढा नहीं हूं… शालीन भनोट पर भड़क गए सनी देओल, ‘एंग्री ओल्ड मैन’ कहना साबित हुआ महंगा


मैं बूढा नहीं हूं... शालीन भनोट पर भड़क गए सनी देओल, 'एंग्री ओल्ड मैन' कहना साबित हुआ महंगा

सनी देओल को टीवी एक्टर ने क्या कहा?Image Credit source: सोशल मीडिया

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ थिएटर में रिलीज हो चुकी है. साउथ के मशहूर निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ दिन पहले मुंबई में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, इस स्क्रीनिंग में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे मौजूद थे. फिल्म के प्रीमियर के दौरान बिग बॉस फेम शालीन भनोट सनी देओल से मिले, उन दोनों के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सनी देओल, शालीन की एक बात पर थोड़े नाराज़ हो गए हैं.

सनी देओल को हमेशा से ही एक शांत और गंभीर स्वभाव वाली पर्सनालिटी के व्यक्तित्व में देखा गया है. सिर्फ फिल्मों में उनके गुस्से वाले किरदार जरूर दिखे हैं, लेकिन असल जीवन में उनका यह रूप कम ही देखने को मिलता है. लेकिन शालीन के साथ उनके वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि उन्हें शालीन की बात पर गुस्सा आया है. इस वीडियो में शालीन, सनी की शानदार एनर्जी की तारीफ करते हुए शालीन उन्हें ये कहते हुए नजर आ रहे हैं, “इतनी उम्र होने के बाद भी आप में इतनी ऊर्जा है कि मुझे ये बहुत पसंद है.”

ये भी पढ़ें

मैं बूढ़ा नहीं हूं

उनकी ये बात सुनकर सनी देओल तुरंत जवाब उन्हें ये कहते हैं कि,”आई ऍम नॉट ओल्ड (मैं बूढ़ा नहीं हूं)”. उनका ये रिएक्शन देख शालीन भनोट सनी देओल को ये समझाने की कोशिश करने लगे कि उनके कहने का वो मतलब नहीं था.

पैपराजी पर फूटा सनी देओल का गुस्सा

सिर्फ शालीन भनोट पर ही नहीं बल्कि अपनी फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल ने पैपराजी के साथ भी बदतमीजी की. दरअसल ‘जाट’ की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद जब धर्मेंद्र थिएटर से बाहर आ रहे थे, तब उनकी झलक कैमरा में कैद करने के लिए फोटोग्राफर्स की भीड़ दरवाजे पर इकट्ठा हुई. उनका इस तरह से भीड़ करना सनी देओल को पसंद नहीं आया और वहां भी उन्होंने कैमरा के सामने हाथ कर दिया. अपने इस ऐटिट्यूड के चलते सोशल मीडिया यूजर्स सनी देओल को ट्रोल कर रहे हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular