fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

मिशन विस्तार 2027! AAP ने गुजरात में 450 से अधिक पदाधिकारी किए नियुक्त


मिशन विस्तार 2027! AAP ने गुजरात में 450 से अधिक पदाधिकारी किए नियुक्त

अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

साल 2027 में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी से गुजरात में अपने संगठन को मजबूत कराना शुरू कर दिया है. बता दें कि स्थानीय निकाय चुनावों और विधानसभा चुनावों के लिए आप गुजरात इकाई का विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में आप ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 450 से अधिक पदाधिकारी नियुक्त किए है. सोमवार को इन सभी पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की गई है.

दरअसल गोपाल राय और दुर्गेश पाठक के गुजरात में संगठन की कमान संभालने के बाद ये पहला मौका है जब 450 से ज्यादा पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. मिशन 2027 के तहत सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए क्षेत्रीय प्रभारी, लोकसभा प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. जबकि विधानसभा प्रभारी और सह-प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं.

गुजरात के घर-घर तक पहुंचेगी AAP

यह नियुक्तियां अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भरूच, भावनगर, जामनगर, छोटा उदयपुर, नर्मदा, देवभूमि द्वारका, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली और गांधीनगर में की गई हैं. आप के अनुसार ये सभी पदाधिकारी पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को तेज करेंगे और गुजरात के घर-घर तक आप को पहुंचाएंगे. साथ ही आने वाले दिनों में और भी जिम्मेदार व्यक्तियों को पद दिए जाएंगे.

गोपाल राय को मिली गुजरात की कमान

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव मे आप ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी. तब उसे 13 प्रतिशत वोट मिले थे. अब 2027 में गुजरात विधानसभा चुनाव होंगे. जिसको देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने गोपाल राय को प्रभारी बनाया है, जबकि दुर्गेश पाठक को सहप्रभारी नियुक्त किया है.

दुर्गेश पाठक को भी मिली जिम्मेदारी

ये दोनों नेता पूर्वांचल से आते हैं और गुजरात में यहां के लोगों की ठीक-ठाक संख्या है. ऐसे में केजरीवाल ने गोपाल राय और दुर्गेश पाठक को पार्टी के जनाधार को बचाए रखने के साथ उसे बढ़ाने की रणनीति के तहत लगाया है. 2022 में ही हुए गोवा विधानसभा चुनाव में आप ने दो सीटें हासिल की थीं. इसके साथ 6.77 प्रतिशत वोट भी हासिल करने में सफलता पाई थी.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular