
आज की ताजा खबर
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज कैबिनेट की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में बिजली सब्सिडी के मुद्दे पर कैबिनेट की मुहर लगेगी. आज उत्तराखंड कैबिनेट की भी अहम बैठक होने जा रही है. सचिवालय में शाम 6 बजे शुरू होने वाली कैबिनेट बैठक में योग नीति और महिला नीति के प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. इस बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से बिहार चुनाव पर चर्चा करेंगे. इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात के अहमदाबाद में पर्यवेक्षकों की बैठक में हिस्सा लेंगे. आजादी के इतिहास में पहली बार केंद्र और राज्य के पर्यवेक्षक मिलकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तय करेंगे. देश और दुनिया के तमाम बड़े अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें…