fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

Tulsi Leaves Upay: होली पर करें तुलसी के पत्तों से ये 3 काम, लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न, बरसेगा धन!


Tulsi Leaves Upay: होली पर करें तुलसी के पत्तों से ये 3 काम, लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न, बरसेगा धन!

तुलसी के पत्ते के उपाय

Tulsi ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत पवित्र और पूजनीय माना गया है. धर्म शास्त्रों में भी तुलसी के महत्व का वर्णन मिलता है. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में तुलसी के अद्भुत आध्यात्मिक और औषधीय गुणों के बारे में बताया गया है, जो सिर्फ शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर से भी बचाव कर सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि होली के दिन तुलसी के कुछ उपाय करने से आर्थिक परेशानियों को दूर किया जा सकता है.

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में होली का दिन नकारात्मकता को दूर करने वाला और सकारात्मकता को आकर्षित करने वाला माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन तुलसी के विशेष उपाय करने से धन, समृद्धि, सौभाग्य और सुख-शांति की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि तुलसी के पत्तों से कौन-से उपाय करने से क्या लाभ मिल सकता है.

होली के दिन तुलसी के 3 पत्तों से करें ये 3 उपाय

गृह क्लेश होगा दूर – अग आपके घर में अक्सर लड़ाई-झगड़ा और मनमुटाव बना रहता है, तो होली के दिन तुलसी के तीन पत्ते लें और इन्हें गंगाजल से अच्छी तरह से धो लें. फिर एक कटोरी में थोड़ी सी हल्दी और कुमकुम मिलाएं. हल्दी-कुमकुप के लेप को तुलसी के पत्तों पर लगाएं और इन्हें भगवान विष्णु या मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से परिवार में चल रहा मनमुटाव और विवाद दूर हो जाता है.

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत – होली के दिन स्नान करने के बाद तुलसी के सामने जाकर हाथ जोड़ें और फिर तीन पत्ते तोड़ लें. तुलसी के पत्तों को गंगाजल से साफ कर एक लाल कपड़े में बांध दें. फिर तुलसी के पत्तों की इस पोटली को घर की तिजोरी या पैसे-गहनों की जगह पर रख दें. पोटली रखने के बाद मां लक्ष्मी के नाम का जाप करें. ऐसा माना जाता है कि इससे घर में धन का आगमन होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.

नकारात्मक ऊर्जा से बचाव – अगर आप किसी नकारात्मक ऊर्जा से ग्रस्त हैं या नकारात्मक चीजें सोचते रहते हैं, तो होली के दिन स्नान करने के बाद तुलसी के पत्ते लें और उन्हें चंदन के साथ पीसकर माथे पर तिलक लगाएं. तिलक लगाकर ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और मन शांत होता है.

तुलसी का अन्य उपाय (बुरी नजर से बचाव)

वास्तु शास्त्र में बुरी नजर से बचाव के लिए तुलसी के पत्तों को लाभकारी माना गया है. होली के दिन तुलसी के तीन पत्ते लें और उन्हें सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर बहते पानी में बहा दें. अगर आपके आसपास बहता पानी नहीं है, तो आप इसे मिट्टी में भी दबा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि यह तुलसी के पत्ते किसी पूजनीय पौधे की मिट्टी में न दबाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular