
नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा.
Image Credit source: Meta AI
नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 मार्च थी. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 4 मई को देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. एग्जाम पेन-पेपर मोड में होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी सफल रजिस्टर्ड कैंडिडेट को एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन दिन पहले यानी की 1 मई को जारी किया जाएगा. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेंगे. आइए जानते हैं कि यूपी में कितने मेडिकल काॅलेज है और एमबीबीएस की कुल कितनी सीटे हैं. सबसे कम किस मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की सीट है.
देश में कुल मेडिकल काॅलेजों की संख्या 706 के करीब है, जिनमें लगभग 381 सरकारी और 325 प्राइवेट मेडिकल काॅलेज हैं. वहीं देश में कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या 1,12,112 हैं, जिनमें से 55,648 सरकारी कॉलेजों में और 56,464 प्राइवेट काॅलेजों में हैं. सभी मेडिकल काॅलेज में मेडिकल यूजी कोर्स में दाखिला नीट यूजी स्कोर के जरिए होता है.
NEET UG 2025: UP में कितने मेडिकल काॅलेज और कितनी सीटें?
यूपी में कुल 78 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 43 सरकारी मेडिकल कॉलेज, 2 AIIMS, 2 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 1 डीम्ड विश्वविद्यालय और 35 निजी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. वहीं कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या 11,200 के करीब हैं, जिनमें से 5,150 के लगभग सरकारी काॅलेजों और 6050 प्राइवेट काॅलेजों में हैं. यूपी सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में प्रदेश में दो नए मेडिकल काॅलेज खोलने का भी ऐलान किया था.
NEET UG: यूपी के किस मेडिकल काॅलेज में कम है MBBS की फीस?
किसी भी सरकारी मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस सीट के लिए नीट यूजी में रैंक और नंबर अच्छे होने चाहिए. स्टूडेंट्स का नाम टाॅप 10 की लिस्ट में शामिल होना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी में एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस की फीस प्रदेश के अन्य मेडिकल काॅलेजों से कम हैं. यहां एमबीबीएस की कुल 125 सीटें हैं, जिन पर नीट यूजी स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एम्स गोरखपुर में एबीबीएस की कुल फीस 5296 रुपए के करीब है.
ये भी पढ़े – IISER IAT 2025 के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा