fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

‘JAAT’ ने होली पर उड़ाया गर्दा, सनी देओल का चेहरा पहचानना भी हुआ मुश्किल


देशभर में शुक्रवार को होली मनाई जा रही है. क्या आम और क्या खास, सभी रंगों के इस त्योहार में सराबोर हैं. गुलाल और अबीर में लोग ऐसे घुल मिल गए हैं कि चेहरा तक पहचानना मुश्किल हो रहा है. आम लोग तो होली जमकर खेलते ही हैं, पर ये त्योहार ऐसा है, जिसे फिल्मी सितारे भी धूमधाम से मनाते हैं. इस बीच बॉलीवुड में गदर 2 से दमदार वापसी करने वाले सनी देओल की भी होली की तस्वीर सामने आ गई है. सनी देओल रंगों में रंगे दिखाई दे रहे हैं.

होली के मौके पर सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी होली मनाने वाली तस्वीर शेयर की है. सनी देओल तस्वीर में पहचान में ही नहीं आ रहे हैं. उन्होंने इतनी जबरदस्त होली खेली है कि पूरे चेहरे पर रंग ही रंग दिखाई दे रहा है. ब्लू जींस और स्काई ब्लू शर्ट में सनी देओल दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने कैप भी पहना हुआ है. तस्वीर शेयर करते हुए सनी देओल ने सभी को होली की बधाई भी दी है. उन्होंने लिखा, “आप सभी को होली की शुभकामनाएं.”

ये भी पढ़ें

होली तस्लीर पर जाट और गदर 3 की बात

सनी देओल ने होली पर जैसे ही अपनी ये तस्वीर शेयर की, फैंस ने कमेंट और लाइक्स की झड़ी लगा दी. कुछ ही देर में सैकड़ों कमेंट और हजारों लाइक्स उनकी इस पोस्ट पर आ गए. एक फैन ने लिखा, “हैप्पी होली सनी पाजी, जाट के लिए शुभकामनाएं.” एक ने तो सनी देओल से गदर 3 को लेकर सवाल पूछते हुए लिखा, “हैप्पी होली पाजी, पाजी गदर 3 कब ला रहे हो.”

जाट की रिलीज का इंतजार

सनी देओल इन दिनों अपनी अगली फिल्म जाट की रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं. 2023 में आई गदर 2 के बाद सनी देओल इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. फिल्म का टीजर और कई पोस्टर सामने आ चुके हैं, जिससे साफ है कि ये फिल्म भी धमाकेदार एक्शन से भरपूर होने वाली है. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. इसमें रणदीप हुड्डा विलेन के तौर पर नजर आने वाले हैं. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular