fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

ISI के जासूस रविंद्र को यूपी ATS ने पकड़ा, पाकिस्तान भेजता था ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारियां


ISI के जासूस रविंद्र को यूपी ATS ने पकड़ा, पाकिस्तान भेजता था ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारियां

ISI एजेंट रविंद्र कुमार

उत्तर प्रदेश के आगरा से यूपी एटीएस ने शुक्रवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आईएसआई एजेंट की पहचान रविंद्र कुमार के रूप में हुई है. वह फिरोजाबाद जिले में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमेन के पद पर है. रविंद्र आईएसआई के फैलाए हनी ट्रैप के जाल में फंसकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कई महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारियां उनकी महिला जासूस को भेजता था.

एटीएस एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया रविंद्र कुमार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के फैलाए हनी ट्रैप के जरिए महिला एजेंट से फंस गया था. वह रविंद्र से नेहा शर्मा बनकर बता करती थी. उनकी दोस्ती कई साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी. उन्होंने बताया कि रविंद्र ने महिला एजेंट नेहा शर्मा को अपने मोबाइल से फिरोजाबाद के हजरतपुर में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कई महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारियां भेजी थीं.

ISI को भेजता था ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय रिपोर्ट

एटीएस एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने मीडिया को बताया कि जांच में पाया गया है कि रविंद्र कुमार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, जिसमें जिसमें ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट व अन्य गोपनीय जानकारी, स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर, लंबित अनुरोध सूची आईएसआई के लिए जासूसी कर रही महिला नेहा शर्मा को भेजी थीं. खुलासा हुआ है कि महिला ने बातचीत के दौरान बता दिया था कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करती है. लेकिन पैसों के लालच में रविंद्र सिंह गोपनीय दस्तावेज नेहा को भेज रहा था.

मोबाइल से मिले कई सुबूत

पुलिस के मुताबिक, रविंद्र ने आईएसआई एजेंटनेहा शर्मा का नंबर ‘चंदन स्टोर कीपर-2’ के नाम से सेव किया था.उसके मोबाइल गैलरी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीनियर अफसर और 51 गोरखा राइफल्स के अफसर के द्वारा लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल संबंधी जानकारी भी मिली हैं. पकड़े गए रविंद्र सिंह के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट व भेजे गए कई गोपनीय दस्तावेज एटीएस के हाथ लगे हैं. यूपी एटीएस ने रविंद्र सिंह के साथ उसके साथी को भी आगरा से गिरफ्तार किया है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular