fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

IPL के 4 सबसे पुराने खिलाड़ी, हर सीजन में लेते हैं हिस्सा, इस बार भी मैदान पर आएंगे नजर


IPL के 4 सबसे पुराने खिलाड़ी, हर सीजन में लेते हैं हिस्सा, इस बार भी मैदान पर आएंगे नजर

लगातार 18वां सीजन खेलेंगे ये खिलाड़ी. (फोटो- Pti)

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. हर सीजन में सभी फ्रैंचाइजी अपनी टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन करती हैं, जिनमें घरेलू और इंटरनेशनल खिलाड़ी दोनों शामिल होते हैं. इस लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. आईपीएल में 4 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो पहले सीजन से इस लीग में खेलते हुए आ रहे हैं. खास बात ये है कि इ चारों खिलाड़ी इस बार भी फैंस को मैदान पर नजर आएंगे.

लगातार 18वां सीजन खेलेंगे ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 चार खिलाड़ियों के लिए काफी खास रहने वाला है. ये खिलाड़ी लगातार 18वां सीजन खेलेंगे. इनमें से एक खिलाड़ी ने तो सभी सीजन एक ही फ्रैंचाइजी के लिए खेले हैं, हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की. ये आईपीएल में उनका 18वां सीजन होगा. उनके अलावा एमएस धोनी, रोहित शर्मा और मनीष पांडे भी अपना 18वां सीजन खेलने उतरेंगे.

विराट कोहली का नाम IPL के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शामिल है. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान रह चुके हैं. वह IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं. विराट कोहली IPL के हर सीजन में अपनी टीम के लिए एक मजबूत आधार बनते हैं और उनकी पारी अक्सर फैंस को रोमांचित करती है.

रोहित-धोनी सबसे सफल कप्तान

एमएस धोनी और रोहित शर्मा भले ही अब बतौर खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन ये दोनों दिग्गज इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने IPL में पांच बार (2013, 2015, 2017, 2019, और 2020) खिताब जीता है. रोहित की बल्लेबाजी में भी IPL के कई रोमांचक पल देखने को मिलते हैं, जहां वे अपनी शानदार पारी से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. दूसरी ओर CSK ने भी धोनी की कप्तानी में 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) IPL खिताब अपने नाम किया है.

कई टीमों का हिस्सा रहे हैं मनीष पांडे

मनीष पांडे कर्नाटका के एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और IPL में कई टीमों का हिस्सा रहे हैं. मनीष पांडे ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई मैच जीतने वाले प्रदर्शन किए हैं और उनका नाम विशेष रूप से उस पारी के लिए याद किया जाता है, जो उन्होंने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली थी. वह आईपीएल में अभी तक 7 टीमों के लिए खेल चुके हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular