fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

होली के दिन सड़क पर हुई तगड़ी लड़ाई, क्लेशी आदमी ने शेयर किया ये वीडियो


होली के दिन सड़क पर हुई तगड़ी लड़ाई, क्लेशी आदमी ने शेयर किया ये वीडियो

होली में आपस में भिड़ गए दो ग्रुप

होली का त्योहार अपने चरम पर है और हर कोई अपने रंग में रंगा नजर आ रहा है. इसका क्रेज सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच बराबर देखने को मिल रहा है. कहने का मतलब है होली को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा रुझान आ रहे हैं. जिसमें लोग अपनी ही मस्ती में होली का लुत्फ उठा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो में इन दिनों चर्चा में है. जहां होली त्योहार में दो लोग आपस में एकदूसरे से भिड़ना शुरू कर देते हैं. जिसका वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है.

कहते हैं शराब के नशे में शराबी क्या करता है, इसका उसे कोई होश नहीं रहता है. अपने नशे में कई बार शराबी ऐसा कुछ कर जाता है. जिसके कारण उन्हें लोगों की मार भी खानी पड़ती है. ऐसे ही एक शराबी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स शराब के नशे में बुरी तरीके से लड़ते हुए नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि भला लोग ऐसा करते ही क्यों है?

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर शराब के नशे में नजर आ रहा है. वहीं उसके पीछे कुछ लोग आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस नजारे को रिकॉर्ड करने वाला शख्स कहता है कि भाई देख लो ये है होली का क्लेश, भाई यही होता है पीने के बाद…इस दौरान नजर आ रहा है कि कुछ लोग आपस में बुरी तरीके से लड़ते नजर आ रहे हैं और इसी दौरान इन लोगों को पुलिस के सायरन की आवाज आती है. जिसके बाद ये सभी शांत होते हैं.

इस क्लिप को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसके साथ कैप्शन लिखा कि होली के दौरान आदमियों के दो ग्रुप में क्लेश और उसे रिकॉर्ड करता हुआ एक क्लेशी आदमी. ये वीडियो लोगों के बीच शेयर करते ही वायरल हो गया. जिस पर लोग मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज होली के बहुत सारे क्लेश होंगे, भाई बस आप रिकॉर्ड करते रहो! वहीं दूसरे ने लिखा कि – होली बिना क्लेश के पूरा नहीं है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular