fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

महाराष्ट्र: फिर गरमाया वोट जिहाद का मामला, पूर्व विधायक ने AIMIM पर लगाए गंभीर आरोप


महाराष्ट्र: फिर गरमाया वोट जिहाद का मामला, पूर्व विधायक ने AIMIM पर लगाए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र के मालेगांव में वोट जिहाद को लेकर फिर गरमाई सियासत

लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वोट जिहाद और बाहर से पैसे आने का आरोप लगाया था. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वोट जिहाद हो रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया था कि 125 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. इसी के बाद अब पूर्व विधायक आसिफ शेख ने भी आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र की मालेगांव सीट जहां AIMIM की जीत हुई थी, वहां पर पैसे बाहर से आए थे. साथ ही उन्होंने अपने इस दावे के लिए सबूत पेश करने की भी बात की है.

पूर्व विधायक आसिफ शेख ने आरोप लगाया कि मालेगांव में दोनों चुनावों में बाहर से बड़ी मात्रा में पैसा आया. शेख ने कहा कि वह इन सभी मामलों से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को अवगत कराएंगे. उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसियों के सामने सबूत पेश करने की भी बात की. शेख ने दावा किया कि उनके पास इन सभी आरोपों के संबंध में पुख्ता सबूत हैं. एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती इस्माइल ने बजट सत्र में वोट जिहाद को लेकर कहा था कि उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला.

AIMIM विधायक ने क्या कहा?

पूर्व विधायक शेख ने मांग की कि सरकार इन सभी मामलों की ईडी, एटीएस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराए. उन्होंने कहा कि जांच से पता चलेगा कि इस धन का इस्तेमाल किसने और किसके लिए किया. इसी के बाद यह मामला एक बार फिर गरमा गया है. जहां एक तरफ पूर्व विधायक शेख ने पैसों को लेकर AIMIM पर आरोप लगाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती इस्माइल शेख न अपील की है कि अगर उनके पास सबूत हैं तो वे पेश करें.

क्या था पूरा मामला

विधानसभा चुनाव के दौरान मालेगांव मर्चेंट बैंक के खातों में अचानक 125 करोड़ रुपए जमा होने से हड़कंप मच गया था. किरीट सोमैया ने भी इस बारे में आवाज उठाई थी. उन्होंने पूछा था कि इतना पैसा कहां से और कैसे आया. उस समय सोमैया ने सनसनीखेज आरोप लगाया था कि इस पैसे का इस्तेमाल वोट जिहाद के लिए किया गया था. इस मामले में आरोप लगाया था कि वोट जिहाद के लिए दुबई में फर्जी कंपनियां बनाई गईं और पैसे मांगे गए.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular