fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

मर्डर या सुसाइड? हाथ-पैर बंधे, पंखे पर लटका था बुजुर्ग का शव, क्या बोली पत्नी?


मर्डर या सुसाइड? हाथ-पैर बंधे, पंखे पर लटका था बुजुर्ग का शव, क्या बोली पत्नी?

पुलिस ने बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बिहार के मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड बैंककर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. घर में बुजुर्ग का पंखे से लटका शव मिला है. उसके हाथ-पैर बंधे मिले हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गोला बांध रोड के महावीर मंदिर मोहल्ला की घटना है.

यहां एक घर में रिटायर्ड बैंककर्मी विनय भूषण कुमार (68) की संदिग्ध लाश मिली है. उनका शव ग्राउंड फ्लोर के कमरे में पंखे से लटका हुआ था. शव के हाथ-पैर बंधे थे. घर मे सुतली की रस्सी के फंदे से लटका शव मिला. बैंककर्मी की पत्नी शीला देवी फर्स्ट फ्लोर पर थी. वह पति को चाय-नाश्ता के लिए पूछने के लिए नीचे आईं तो देखा कि पति का शव फंदे से लटका हुआ था. घर का मेन गेट भी बंद था. वह गेट खोलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. रास्ते से गुजर रहीं दो लड़कियां चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अंदर आईं. फंदे को काट कर शव को नीचे उतारा गया.

क्या बुजुर्ग की हुई हत्या?

जिंदा होने की आस में पत्नी पानी बोतल में लेकर आईं, तो पता चला कि मौत हो चुकी है. मृतक का पांव नारियल की रस्सी से बंधा हुआ था. एक कुर्सी गिरा हुआ मिला है. पांव बंधा हुआ मिलने से घरवाले हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं.

घटना की सूचना मिलने के बाद दारोगा मोहन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मामला संदिग्ध देखकर एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया. नगर डीएसपी वन सीमा देवी भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. हाथ-पैर बंधे होने के कारण पुलिस इसे आत्महत्या की बजाय हत्या के एंगल से जांच कर रही है. सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

शीला देवी ने बताया कि पति विनय भूषण कुमार नौ साल पहले यूको बैंक से क्लर्क पद से रिटायर्ड हैं. उनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादियां हो चुकी हैं. तीनों पटना गुवाहाटी और बनारस में रहती हैं. एक बेटा अंकुर है, वह कोलकाता में प्राइवेट बैंक में काम करता है. पत्नी के मुताबिक, पति बाजार गए थे. वह जब बाजार से लौटे तो वह फर्स्ट फ्लोर पर थीं. जब छत से नीचे आई तो देखा कि पति रस्सी के फंदे से लटके हुए थे. पति का पांव बंधा हुआ था. कब वह बाजार से आये, कब फांसी लगाई, यह पता नहीं है.

क्या बोली पत्नी?

शीला देवी ने बताया कि पति हमेशा बेटी व बेटा के यहां आते-जाते रहते थे. वह पटना से बुधवार की रात ही वापस आए थे. 18 मार्च को बेटी सिल्की को बुलाने के लिए बनारस जाने वाले थे. इसको लेकर वे मोबाइल पर भी बात कर रही थी. मोहल्ले के लोगों का कहना था कि विनय भूषण कुमार शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. उनका मोहल्ले में किसी से कोई विवाद नहीं था. वह सुसाइड कैसे कर सकते हैं. बाजार से लौटते हुए मोहल्ले के कई लोगों ने देखा है. उनके चेहरे पर कोई तनाव नहीं था. पांव बांधकर भला कोई कैसे फंदे से लटकेगा. यह हत्या है.

वही नगर थानेदार शरद कुमार ने बताया कि आत्महत्या की प्रारंभिक सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्लियर हो जाएगा, आत्महत्या है या हत्या. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular