fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

पुराने पंखे में जान फूंकेगी ये सस्ती डिवाइस, 40 रुपये में देने लगेगा तेज हवा


पुराने पंखे में जान फूंकेगी ये सस्ती डिवाइस, 40 रुपये में देने लगेगा तेज हवा

Capacitor For Fan Speed: क्या काम करता है कैपेसिटर?Image Credit source: अमेजन

गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है, चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोगों ने घरों में पंखे चलाने भी शुरू कर दिए हैं. अगर आपके भी पंखे की हवा कम हो गई और पंखा धीमी स्पीड से चल रहा है तो एक ऐसी सस्ती डिवाइस आती है जो आप लोगों के पंखे में लगाते ही आपका पंखा तेज हवा देने लगेगा. आपकी भी यही शिकायत है कि पंखा कम हवा देने लगा है तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी है ये सस्ती डिवाइस जो पंखे में लगाते ही पंखा फिर से बढ़िया हवा देने लगेगा.

नए पंखे की स्पीड और सालों से चल रहे पंखे की स्पीड में एक वक्त बाद फर्क आ ही जाता है, लेकिन इस परेशानी को केवल 40 रुपए में दूर किया जा सकता है. आपको बस इलेक्ट्रीशियन को बुलाना होगा जो आपके पंखे में छोटी सी डिवाइस को फिट कर देगा जिसका नाम Capacitor है.

कैपेसिटर को वैसे तो आप खुद भी लगा सकते हैं, लेकि हम आपको ऐसा करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं देंगे. वो कहते हैं न जिसका काम उसी को साजे, इसलिए बिजली वाले का काम खुद करने की कोशिश न करें. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बिजली वाले को बुलाएं और पंखे में कैपेसिटर लगवा लें.

ये भी पढ़ें

कहां से खरीदें कैपेसिटर?

पंखे में लगने वाला कैपेसिटर को आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा आप कैपेसिटर को अपने घर के नजदीकी बिजली का सामान बेचने वाले भईया से खरीद सकते हैं.

Capacitor For Fan Price: कितने का आता है कैपेसिटर?

वैसे तो पंखे के लिए आने वाले कैपेसिटर की कीमत 40 रुपए के आसपास है, लेकिन हर राज्य में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर दुकानदार अपना मार्जिन रखते हुए इस डिवाइस को अलग कीमत में बेच सकता है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular