fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

पाकिस्तान: कराची से लाहौर पहुंची PIA की फ्लाइट…एक पहिया मिला गायब, जांच में जुटी टीम


पाकिस्तान इन दिनों ट्रेन हाईजेक को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक फ्लाइट लाहौर ॉहवाई अड्डे पर पहुंची, लेकिन फ्लाइट का पहिया गायब था. यह घटना तब सामने आई जब विमान की जांच की गई. तब पता चला कि एक पहिया नहीं था. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक फ्लाइट PK 306 जो कराची से लाहौर आ रही थी, अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड की. इसके बाद फ्लाइट का निरीक्षण किया गया. . इस दौरान पता चला कि विमान के पिछले हिस्से का एक टायर नहीं था. मुख्य लैंडिंग गियर (पीछे) पर छह पहियों में से एक गायब था. बताया जा रहा है कि फ्लाइट के लाहौर पहुंचने के 14 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी खोए हुए टायर का कोई पता नहीं चल पाया है.

कराची एयरपोर्ट पर टायर के शाफ्ट का एक हिस्सा बरामद

हालांकि जब फ्लाइट ने कराची से उड़ान भरी थी, उस समय सभी पहिये सही स्थिति में थे. लाहौर में विमान ने सामान्य रूप से लैंडिंग की. जब लाहौर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इस मामले की जानकारी मिली, तो कराची एयरपोर्ट पर टायर के शाफ्ट का एक हिस्सा बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें

PIA और CAA की टीम मामले की जांच में जुटी

सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक यह माना जा रहा है कि यह घटना कराची के रनवे पर किसी बाहरी चीज के टकराने की वजह से हो सकती है. PIA और CAA की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं.

‘यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा’

PIA के प्रवक्ता का कहना है कि कराची से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट जब लाहौर पहुंची तो उसका एक पहिया गायब था. माना जा रहा है कि टायर किसी तकनीकी खराबी या रनवे पर किसी समस्या की वजह से प्रभावित हुआ होगा. प्रवक्ता का कहना है कि इस घटना के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि विमान की संरचना इस तरह से बनाई जाती है कि ऐसी स्थिति में भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है.

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ताकि इस घटना की असल वजह का पता लगाया जा सके. प्रवक्ता का कहना है कि जांच दल यह भी जांच करेगा कि पहिया चोरी हुआ था या नहीं, हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular