
लोग क्यों खा रहे हैं थर्माकोल Image Credit source: Meta AI
सोशल मीडिया पर खुद को फेमस करने के लिए लोग आए दिन तरह-तरह की चीजें करते रहते हैं. खासकर अगर ट्रेंड की बात की जाए तो लोग अजीबोगरीब ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं. जिनको देखने के बाद कई बार जहां लोगों को मजा आता है तो वहीं कई बार कुछ ट्रेंड्स ऐसे दिख जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग यही कहते हैं कि हम इन्हें क्यों ही फॉलो कर कर रहे हैं. इसी तरह का एक ट्रेंड सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो लोगों की सेहत के लिए वाकई बड़ा ही हानिकारक है. आइए जानते हैं इस ट्रेंड के बारे में…
हम सभी बचपन से ही थर्माकोल का इस्तेमाल कर बड़े हुए है. जहां स्कूल के प्रोजक्ट में इनका यूज होता था तो वहीं आज के समय में बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां इस चीज का इस्तेमाल सामान की पैकिंग करने में करती हैं, जिससे ये सही सलामत अपनी जगह पर पहुंच जाए. हालांकि अब लोगों ने इसे चटनी के साथ खाना शुरू कर दिया है. जो अब लोगों के बीच एक ट्रेंड का हिस्सा है. आइए जानते हैं इस ट्रेंड के बारे में सबकुछ…
क्या है एक्सपर्ट की राय
दरअसल थर्माकोल को पश्चिमी देशों में पैकिंग पीनट्स कहा जाता है और अब इसे खाने का ट्रेंड दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. लोगों का तो यह भी मानना है कि इन पैकिंग पीनट्स को स्नैक्स की तरह खाया जा सकता है, रात में भूख लगने पर तो ये काम आ सकते हैं. तसल्ली की बात ये है कि अभी तक ये ट्रेंड भारत में नहीं आया है. लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि ये मुंह में जाकर घुल जाते हैं और शरीर को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते है.
इस ट्रेंड को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि भले ही ये थर्माकोल के ये टुकड़े बायोडिग्रेडेबल हों, लेकिन इसका इस्तेमाल खाने के लिए बिल्कुल नहीं किया जा सकता है क्योंकि ये हमारे शरीर के लिए नहीं बने हैं. नेशनल कैपिटल पॉइजन सेंटर की इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें कहा गया कि स्टायरोफोम भले ही जहरीला न हो, लेकिन ये हमारे शरीर के लिए नहीं बना है और ना ही हमारा शरीर इसे पचा पाता है. ये पाचन तंत्र से होते हुए बाहर निकल सकता है, लेकिन इसके आंतों में फंसने का खतरा भी रहता है.