
नागा चैतन्य-साई पल्लवी ने किया बड़ा कमाल
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और फेमस बॉलीवुड एक्टर नागा चैतन्य ने कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में अपने करियर में दी हैं. लेकिन एक्टर अब तक के अपने 16 साल के करियर में कोई भी 100 करोड़ी फिल्म सोलो लीड में नहीं दे सके हैं. वे आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का हिस्सा रहे थे. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे लेकिन फिल्म फ्लॉप रही थी. लेकिन अब नागा चैतन्य की फिल्म अपने लक्ष्य से बस एक कदम दूर है. साई पल्लवी के साथ रिलीज हुई उनकी फिल्म थंडेल की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं.
थंडेल ने कितने कमाए?
नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल की बात करें तो भारत में इस फिल्म ने अच्छी कमाई की. साथ ही इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शानदार रहा. रिलीज के 8 दिन में फिल्म ने 95.25 करोड़ कमा लिए हैं. इसका मतलब कि फिल्म अब 9वें दिन पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. इसी के साथ फिल्म 10 दिन के अंदर ही अपने बजट का दुगना कमा लेगी. अगर ऐसा होता है तो फिर ये फिल्म 10 दिन में ही सुपरहिट साबित होगी. वहीं अभी तो फिल्म में और भी जान बची है. उम्मीद तो ऐसी है कि ये फिल्म दो हफ्तों में 150 करोड़ तक कमा सकती है. वहीं इसका लाइफटाइम कलेक्शन इससे भी ज्यादा जाना तय है. मतलब कि फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना भी तय ही मान लीजिए.
ये भी पढ़ें- Sunny Deol की प्रॉपर्टी के इस हिस्से पर अब होगा मलाइका अरोड़ा का कब्जा! इसलिए मिलाया हाथ
साई पल्लवी संग जमी जोड़ी
फिल्म में नागा चैतन्य के लिए 1000 करोड़ी फिल्म का हिस्सा साई पल्लवी लकी साबित हुई हैं. वे फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं. दोनों ही कलाकारों की इस रोमांटिक-एक्शन-ड्रामा फिल्म को हर तरफ पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म से अब नागा चैतन्य को लेकर दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. 16 साल के इंतजार का उन्हें मीठा फल मिला है. साई पल्लवी की बात करें तो वे पहले ही देश की सबसे बड़ी फिल्म का हिस्सा बन गई हैं. वे 1000 करोड़ के बजट में बन रही नितेश तिवारी की फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं और मां सीता के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर उनके अपोजिट होंगे और भगवान राम का रोल प्ले करेंगे. फिल्म को लेकर पहले से ही माहौल बना हुआ है.