
Maha Shivratri And Masik Shivratri
Maha Shivratri And Masik Shivratri: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि और महाशिवरात्रि दोनों ही मनाई जाती हैं. दोनों का अपना महत्व है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि मनाई जाती है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का व्रत और पूजन किया जाता है. इस दिन भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजन से जीवन में सुख प्राप्त होते हैं.
कब है महाशिवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर शुरु होगी. वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. इसी दिन इसका व्रत रखा जाएगा.
मासिक शिवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि होती है. ये दिन भगवान शिव समर्पित होता है. मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव का पूजन किया जाता है. मासिक शिवरात्रि का व्रत भी किया जाता है. मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत और भगवान शिव का पूजन करने से सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें
मासिक शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में अंतर
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, साल में 12 शिवरात्रि पड़ती हैं. हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि होती है. वहीं साल में फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि पड़ती है. साल में एक ही बार महाशिवरात्रि पड़ती है. ये बड़ी ही विशेष मनी जाती है.
महाशिवरात्रि का महत्व
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिव-शक्ति का मिलन हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती एक हुए थे. यानी दोनों का विवाह हुआ था. यही कारण है कि इस दिन महाशिवरात्रि मनाई जाती है. महाशिवरात्रि के दिन मंदिरों में भगवान शिव की बारात निकाली जाती है.महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का व्रत और पूजन करने से जीवन के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं.
मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि हर महीने पड़ती है. भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए शिव जी का पूजन और शिवलिंग का विशेष अभिषेक किया जाता है. इस दिन व्रत भी किया जाता है. इससे घर में सुख-शांति आती है.
ये भी पढ़ें:Falgun Sankashti chaturthi 2025: संकष्टी चतुर्थी व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? यहां जान लें नियम
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.