fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

लो आ गई खुशखबरी! बढ़ सकती हैं PF की ब्याज दर, जल्द हो सकता है ऐलान


लो आ गई खुशखबरी! बढ़ सकती हैं PF की ब्याज दर, जल्द हो सकता है ऐलान

एम्पलाई प्रॉविडेंट फंड

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले एम्पलाई के लिए राहत भरी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) 2024-25 के ब्याज दरों में बदलाव की तैयारी में है. इसे 8 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी के बीच तय किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि 28 फरवरी को होने वाली केंद्रीय बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में दी जा सकती है. किसी भी वर्ष के लिए PF जमा पर ब्याज दर पहले EPFO द्वारा प्रस्तावित की जाती है. इसके बाद उसे CBT द्वारा पास किया जाता है. उसके बाद ही इसे वित्त मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी जाती है.

EPFO के 65 मिलियन से अधिक मेंबर हैं. हर कर्मचारी को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया जाता है. इससे वे कई PF खातों को अपने अलग अलग एम्प्लॉयर से लिंक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. UAN के जरिए आप EPF बैलेंस को देख और अन्य सर्विस का फायदा उठा सकते है. EPF बैलेंस को चेक करने के कई तरीके है. इसे आप EPFO पोर्टल, मिस्ड कॉल के जरिए, SMS भेजकर भी चेक कर सकते है.

EPF बैलेंस की जांच करने के तरीके इस प्रकार है-

EPFO पोर्टल

EPFO वेबसाइट पर जाएं और “Member Passbook” पर क्लिक करें. अपने UAN और पासवर्ड को दर्ज करके अपने PF पासबुक का विवरण देख सकते हैं.

मिस्ड कॉल

यदि आपका UAN EPFO साइट पर रजिस्टर्ड है. ऐसे में आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके EPF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

SMS

यदि आपका UAN EPFO के साथ पंजीकृत है. आप SMS भेजकर अपने योगदान और PF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. SMS भेजने के लिए आपको 7738299899 पर “UAN EPFOHO ENG” भेजना होगा.

उमंग ऐप

उमंग ऐप डाउनलोड करें. मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन पूरा करें. इसके बाद लॉग इन करें. EPF पासबुक देखें. दावा करें और क्लेम की स्थिति ट्रैक करें. उमंग ऐप सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक एक प्लेटफॉर्म है. यह कई सरकारी सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular