
WPL में लगाए 1 छक्के ने बदल दी इस खिलाड़ी जिंदगी. (Photo: PTI)
कई खिलाड़ियों की जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं जो उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देते हैं. उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसकी वो कल्पना भी नहीं करते हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में मुंबई इंडियंस का हिस्सा सजीवन सजना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मैदान पर लगाए गए एक छक्के ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी थी. हालांकि इससे पहले उन्हें संघर्ष भरे जीवन से गुजरना पड़ा. बाढ़ में उन्होंने अपने घर सहित सब कुछ खो दिया था. उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे. उन्हें खुद कभी क्रिकेट खेलने के लिए चंद पैसे मिला करते थे, लेकिन आज उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सब कुछ बदलकर रख दिया है. तो चलिए आज आपको सजीवन सजना की सक्सेस स्टोरी से रूबरू कराते हैं.
पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा, खुद कमाती थी 150 रुपये
सजना की शुरू से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी. उन्होंने जिला स्तर पर भी क्रिकेट खेला है. जब वो जिले के लिए क्रिकेट खेलती थी तो उन्हें 150 रुपये मिला करते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन पैसों को बचाकर और उन्हें 300 से 600 रुपये तक बनाकर वो अपने पैरेंट्स को दे देती थीं. सजना की मां शारदा पंचायत पार्षद रह चुकी हैं, जबकि उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे.
केरल की बाढ़ में सब कुछ हो गया था बर्बाद
सजना का जन्म 4 जनवरी 1995 को केरल के मानंतवाड़ी में हुआ था. 30 साल की हो चुकी सजना ने शुरू से ही गरीबी को करीब से देखा है. केरल में साल 2018 में आई बाढ़ में 483 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी, जबकि सजना का घर भी इसमें ढह गया था. उन्होंने अपनी क्रिकेट किट, क्रिकेट ट्रॉफियां सब कुछ खो दिया था. इस बुरे समय में उनकी मदद तमिल एक्टर शिवकार्तिकेयन ने की थी, जिनसे उनके अच्छे संबंध हैं.
पहले केरल की बाढ़ ने तबाही मचाई और फिर साल 2020 तक भारत में कोरोना ने दस्तक दे दी थी. इस दौरान सजना और उनके परिवार की हालत बेहद खराब हो चुकी थी. बाढ़ के बाद संजना को शिवकार्तिकेयन ने फोन किया था और उनसे पूछा था कि क्या उन्हें कोई मदद चाहिए? सजना ने एक्टर को बताया था कि वो बाढ़ में अपनी क्रिकेट किट भी गंवा चुकी है. इसके बाद एक्टर ने उनके लिए नई किट भेजी थी.
फिर एक छक्के ने बदल दी जिंदगी
सजीवन ने जिंदगी बदले वाले पल का सामना साल 2024 के WPL के दौरान किया था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. डब्ल्यूपीएल में अपने पहले ही मैच में सजना के सामने बड़ी चुनौती थी. ऑल राउंडर की भूमिका में नजर आने वाली सजना ने WPL 2024 के शुरुआती और खुद के डेब्यू मैच में बड़ा कमाल किया था.
पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. मुंबई इंडियंस को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर पांच रनों की दरकार थी. चौके से काम बनता नहीं और अपने डेब्यू मैच में भारी दबाव के बीच इस खिलाड़ी ने छक्का जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी और वो रातोंरात क्रिकेट की दुनिया में चमक उठीं.