fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

थार गाड़ी ही चाहिए… दूल्हे ने शादी से किया इनकार, मेंहदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन


थार गाड़ी ही चाहिए... दूल्हे ने शादी से किया इनकार, मेंहदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेलेंटाइन डे के दिन एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक दूल्हे ने बारात निकालने से इनकार कर दिया है. दरअसल दूल्हे और उसके परिवार वालों ने शादी के एक दिन पहले दुल्हन के पिता के सामने एक नई मांग रख दी. इसमें एक थार गाड़ी और 10 लाख रुपये कैश शामिल है. दहेज में इतनी बड़ी रकम और वो भी अचानक आई डिमांड को सुनकर दुल्हन के परिजन आवाक रह गए.

इसके लिए उन्होंने असमर्थता जताई. इसके बाद एन वक्त पर दूल्हा और उसके पिता ने बारात ले कर आने से इनकार कर दिया. इधर, दुल्हन के परिवार के लोग आखिरी समय तक कोशिश कर रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिर में शादी टूट गई. मामला भोपाल के गांव नारियल खेड़ा का है. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाली दुल्हन निकिता भिलाला औकी शादी राजगढ निवासी राहुल चौहान के साथ तय हुई थी.

14 फरवरी को होनी थी शादी

इसके लिए तीन साल से बात चीत चल रही थी और बीते 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के ही दिन शादी होनी थी. इसके लिए दुल्हन पक्ष के लोगों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. बारात भोपाल के लालघाटी स्थित स्वागत मैरिज गार्डन में आनी थी. समय से दुल्हन पक्ष के लोग और सभी मेहमान पहुंच गए थे. इसी दौरान दूल्हे की ओर से डिमांड आ गई. उस समय लड़की वालों ने इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करने से इनकार किया तो लड़के वालों ने बारात लाने से ही मना कर दिया.

एन वक्त पर दहेज में मांगी थार और 10 लाख कैश

दुल्हन पक्ष के लोगों ने बताया कि इस शादी समारोह के आयोजन में अब तक 15 लाख रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं. इस संबंध में परिवार ने पुलिस में शिकायत देकर न्याय की गुहार की है. लड़की के पिता ने बताया कि दूल्हे के पिता गोपाल सिंह चौहान भोपाल में एक थाने में दरोगा है. यह बारात राजगढ़ के छापीहेड़ा खेड़ा गांव से भोपाल आनी थी, लेकिन देर रात तक वह बरात का इंतजार ही करते रह गए. आखिर में उन्होंने दूल्हे के पिता को फोन किया तो उन्होंने पता चला कि बारात नहीं आ रही है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular