fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

जो विकी कौशल पिछले 10 सालों में नहीं कर पाए, अब कर दिखाया, ‘छावा’ ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड


जो विकी कौशल पिछले 10 सालों में नहीं कर पाए, अब कर दिखाया, 'छावा' ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

विकी कौशल की ‘छावा’

विकी कौशल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘छावा’ को लेकर जबरदस्त छाए हुए हैं. इस फिल्म में वो मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए हैं. उनकी ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. विकी को भी इस रोल में लोग पसंद कर रहे हैं. फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है. इसी के साथ इस पिक्चर के जरिए विकी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है. वो रिकॉर्ड है पहली डबल डिजिट ओपनर फिल्म का.

‘छावा’ के मेकर्स के अनुसार पहले दिन इस फिल्म ने भारत में 33.1 करोड़ का कलेक्शन किया है और वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 50 करोड़ हो गया है. विकी पिछले 10 सालों से बतौर एक्टर फिल्मों में काम कर रहे हैं और ये उनकी पहली डबल डिजिट ओपनर फिल्म है. यानी जो विकी पिछले 10 सालों में नहीं कर पाए, उन्होंने ‘छावा’ के जरिए कर दिखाया. ‘छावा’ से पहले विकी कौशल की पांच सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

छावा से पहले विकी कौशल की हाईएस्ट ओपनर

  • बैड न्यूज (2024)- 8.62 करोड़
  • उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)- 8.20
  • राजी (2018)- 7.53 करोड़
  • सैम बहादुर (2023)- 6.25 करोड़
  • जरा हटके जरा बचके (2023)- 5.49 करोड़

विकी कौशल की पहली फिल्म

विकी कौशल ने साल 2015 में लीड एक्टर के तौर पर फिल्म ‘मसान’ से अपना करियर शुरू किया था. नीरज घेवान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कुल 3.65 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी. इस फिल्म में विकी को काफी पसंद किया था. इस फिल्म का उनका डायलॉग- ‘ये दुख काहे खत्म नहीं होता’ काफी फेमस हुआ था.

ये भी पढ़ें

‘छावा’ को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विकी कौशल के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आई हैं. जिस हिसाब से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की है उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म आगे और भी धमाकेधार कमाई करने वाली है. ये विकी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular