fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

ऑस्ट्रेलिया जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025? टीम इंडिया को लग सकता है झटका, बन रहे ये खास संयोग


ऑस्ट्रेलिया जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025? टीम इंडिया को लग सकता है झटका, बन रहे ये खास संयोग

ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी? (Photo: Robert Cianflone/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही ICC टूर्नामेंट में फेवरेट टीम रही है और लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले श्रीलंका ने वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी है. इससे ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों पर गहरा झटका लगा है. हालांकि, इसी बीच हम आपको कुछ ऐसे आंकड़े दिखाने जा रहे हैं जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट को जीतने जा रही है. उसके लिए कुछ ऐसे खास संयोग बन रहे हैं, जो इस टूर्नामेंट को जीता सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो भारत को बड़ा झटका लगेगा. फिलहाल कुछ आंकड़ों और संयोग पर नजर डालते हैं जिनके जरिए पहले ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचा है.

ऑस्ट्रेलिया जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025?

क्या ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन बन सकता है? ये चर्चाएं एक इत्तेफाक के बाद तेजी से हो रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम कुछ खास मौकों पर जब ICC टूर्नामेंट से ठीक पहले हारी है तो वो उस टूर्नामेंट को जीतने में सफल रही है. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा है. 12 फरवरी को उसने श्रीलंका के खिलाफ पहला और फिर 14 फरवरी को दूसरा वनडे गंवाने के साथ सीरीज भी गंवा दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर सकता है. आइए आपको नीचे कुछ दिमाग हिलाने वाले संयोग दिखाते हैं.

2007 के वनडे और 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप से पहले गंवाई थी सीरीज

2007 में वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में शिकस्त झेली थी. इसके बाद उसने वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था. 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भी ऑस्ट्रेलिया के साथ ये ही घटना घटी. उसने टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20I सीरीज गंवा दी थी. लेकिन फिर वो 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही.

WTC फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप से पहले भी हुआ ऐसा

2023 के WTC फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप से पहले भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. 2023 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC फाइनल) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हरा दिया था. फाइनल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में हार झेली थी. वहीं 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जब भारत को हराया था तो कंगारू टीम को टूर्नामेंट से पहले वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular