Expensive Chocolates: वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे चॉकलेट देते हैं. वैसे भी चॉकलेट को दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. बच्चे हो या बड़े, सभी को चॉकलेट का टेस्ट अच्छा लगता है. सिर्फ वैलेंटाइन डे ही नहीं बल्कि त्योहारों के मौके पर भी चॉकलेट दी जाती है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चॉकलेट की कीमत भी आसमान छू सकती है? जी हां, दुनिया में कुछ ऐसी चॉकलेट्स भी हैं, जो अपनी कीमत के कारण सुर्खियों में रहती हैं. चलिए इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट के बारे में बताते हैं.
La Madeline au Truffe चॉकलेट
इस चॉकलेट का नाम सबसे महंगी लिस्ट में है. इस चॉकलेट को Knipschildt नाम की कंपनी बनाती है. इसे सिर्फ ऑर्डर देकर ही बनाया जाता है. इसकी डिलीवरी 14 दिनों के बाद होती है. इसे रेयर मशरूम से बनाया जाता है, जिसकी कीमत 80 से 85 हजार है.
DeLafées गोल्ड चॉकलेट
महंगी चॉकलेट के लिस्ट में ये तीसरे नंबर पर है. आपको बता दें कि यह चॉकलेट स्विस गोल्ड कॉइन के साथ आती है. एक बॉक्स में 8 चॉकलेट आती हैं. इन चॉकलेट के साथ 24 कैरेट वाला एक गोल्ड कॉइन भी दिया जाता है. इसकी कीमत 33 हजार रुपए है.
Debauve & Gallais Le livre चॉकलेट
दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट इसका नाम भी शामिल है. ये फ्रेंच चॉकलेट है और इसे सोने से मढ़े डिब्बे में पैक किया जाता है. बता दें कि इस बॉक्स के अंदर 35 चॉकलेट्स मौजूद होती हैं, जिन्हें हाथ से तैयार किया जाता है. बता दे कि 35 चॉकलेट्स वाले इस डिब्बे की कीमत है 46 हजार रुपए है. इसका एक छोटा बॉक्स भी आता है. जिसमें 12 चॉकलेट्स होते हैं. इसकी कीमत 28 हजार है.
Toak चॉकलेट
ये दुनिया की दूसरी महंगी चॉकलेट में से एक है. इसकी कीमत 20 से 20 हजार रुपए है. खास बात ये है कि यह चॉकलेट 50 ग्राम के बार में आती है. बता दें कि दुनियाभर में इसके सिर्फ 574 बार ही मौजूद हैं. इससे गन्ने के रस और कोको पाउडर बनाया जाता है.