fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

Box Office Collection: ‘बैडएस रविकुमार’ की आंधी में टिक नहीं पाई ‘लवयापा’! हिमेश से टक्कर नहीं ले पाए आमिर खान के बेटे


Box Office Collection: 'बैडएस रविकुमार' की आंधी में टिक नहीं पाई 'लवयापा'! हिमेश से टक्कर नहीं ले पाए आमिर खान के बेटे

‘बैडएस रविकुमार’ और ‘लवयापा’ के बीच टक्कर

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के गानों के तो लाखों लोग फैन हैं, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं होगा कुछ ऐसा ही कारनामा सिंगर और एक्टर ने कर दिखाया है. 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं ‘बैडएस रविकुमार’ (Badass Ravikumar) और ‘लवयापा’ (Loveyapa) के बीच की जंग पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. हिमेश रेशमिया के सामने आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) मौजूद हैं. हालांकि ‘बैडएस रविकुमार’ के आगे ‘लवयापा’ की एक नहीं चल पा रही है. रिलीज के दूसरे दिन भी हिमेश ने बाजी जीत ली है.

‘बैडएस रविकुमार’ का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तभी से लोग इसके डायलॉग को बार-बार दोहराने लगे थे. अब मजाक समझो या सच लेकिन दर्शकों की जुबान पर हिमेश की इस फिल्म के डायलॉग छाए हुए हैं. वहीं ‘लवयापा’ का ट्रेलर देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी जुनैद और खुशी की ये फिल्म यंग जनरेशन को काफी पसंद आएगी. लेकिन अंदाजा पूरी तरह से पलट गया है और हिमेश की फिल्म को लोग ज्यादा पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की माने तो ‘बैडएस रविकुमार’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ का कलेक्शन किया है.

दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वहीं जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस की इस जंग में महज 1.50 करोड़ की कमाई की है. यानी आंकड़ों से साफ है कि हिमेशा रेशमिका इस रेस में आगे चल रहे हैं. ‘लवयापा’ के दो दिन का टोटल कलेक्शन 2.65 करोड़ हो गया है और ‘बैडएस रविकुमार’ कुमार का दो दिन का कलेक्शन 4.75 करोड़ है. बता दें जुनैद खान और खुशी कपूर की ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई पहली फिल्म थी.

ये भी पढ़ें

‘लवयापा’ ने दर्शकों को नहीं क्या इंप्रेस

इससे पहले जुनैद और खुशी दोनों ने ही ओटीटी से अपने एक्टिंग करयिर की शुरुआत की थी. जुनैद को अपनी पहली फिल्म के लिए काफी तारीफ मिली थी लेकिन ‘लवयापा’ में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. इतना ही नहीं आमिर खान ने अपने बेटे की फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर भी नहीं छोड़ी थी. लेकिन दर्शकों को ‘लवयापा’ इंप्रेस नहीं कर पा रही है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular