fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

कहां है आलिया भट्ट की वो रिलेटिव जिसने जॉन अब्राहम संग किया था डेब्यू, इमरान हाशिमी संग पर्दे पर हुईं इंटीमेट


कहां है आलिया भट्ट की वो रिलेटिव जिसने जॉन अब्राहम संग किया था डेब्यू, इमरान हाशिमी संग पर्दे पर हुईं इंटीमेट

कहां हैं पाप फिल्म की एक्ट्रेस?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनकी फिल्म करने की अवधि भले ही कम रही हो लेकिन वे दर्शकों के दिल में छाप छोड़ जाने में कामियाब रही हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं उदिता गोस्वामी. 2000 की शुरुआत में उदिता के करियर का भी उदय हो गया था. उनकी पहली फिल्म थी पाप. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर जॉन अब्राहिम नजर आए थे. इस फिल्म में दोनों के इंटीमेट सीन्स थे. पाप के बाद से ही उदिता को इंडस्ट्री में एक्सपोजर वाले रोल्स असाइन होने लग गए.

उदिता का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई भी देहरादून से ही की. उनके पिता बनारस के रहने वाले थे लेकिन उनकी दादी नेपाल से थीं. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली में मॉडलिंग शुरू की और एक समय ऐसा आया जब वे मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम बन गईं. एक्ट्रेस ने कई सारे कॉमर्शियल्स में काम किया. इसके बाद उन्हें करियर की पहली फिल्म पाप मिली. इसमें वे जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म के गाने आज भी काफी पॉपुलर हैं.

Udita Pic

इसके बाद उदिता ने कुछ और फिल्मों में भी इंटीमेट सीन्स दिए. इसमें इमरान हाशमी संग उनकी फिल्म जहर भी शामिल है. उन्होंने अक्सर, अपार्टमेंट और मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है जैसी फिल्मों में भी काम किया. लेकिन इसके बाद से उनका कोई भी प्रोजेक्ट नहीं आया है. उनकी आखिरी फिल्म डेयरी ऑफ द बटरफ्लाई थी. इस फिल्म के बाद से उदिता की कोई भी फिल्म नहीं आई. इस बात को 13 साल हो चुके हैं और उदिता ने पूरी तरह से ग्लैमर वर्ल्ड को विदा कह दिया है.

ये भी पढ़ें- मुझे क्रिमिनल जैसा क्यों ट्रीट नागा चैतन्य ने समांथा के रिश्ते को लेकर सालों बाद निकाली भड़ास

डायरेक्टर से की शादी और बनीं भट्ट फैमिली का हिस्सा

एक्ट्रेस उदिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी की. उनकी शादी से उन्हें 2 बच्चे भी हैं. मोहित सूरी का रिश्ता भट्ट फैमिली से रहा है. मुकेश भट्ट, मोहित के मेटरनल अंकल (मामा) हैं. इस लिहाज से उदिता गोस्वामी और आलिया भट्ट भी आपस में रिलेटिव हुए. उदिता की बात करें तो वे अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इंस्टा पर उनके करीब 2 लाख 75 हजार फॉलोअर्स हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular