
अमृता सिंह के अफेयर्स
एक्ट्रेस अमृता सिंह का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है. एक समय वे 80s के दशक की लीड फिल्मों का हिस्सा रहती थीं. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब एक्ट्रेस की फिल्में चलनी बंद हो गईं. वहीं अपनी पर्सनल लाइफ में भी उन्हें काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. उन्होंने बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान से शादी की जो उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में थी. वजह थी कि शादी के वक्त सैफ, अमृता से 13 साल छोटे थे. लेकिन एक्ट्रेस अमृता सिंह के जीवन में सिर्फ सैफ ही नहीं आए. उनके जीवन में सैफ से पहले 2 बड़ी पर्सनालिटीज की एंट्री हो चुकी थी. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आइये जानते हैं कि 3 दशक से ज्यादा लंबे करियर में एक्ट्रेस किन-किन रिलेशनशिप्स में रहीं.
सैफ के साथ शादी और डिवोर्स
सैफ और अमृता के बीच में 13 साल का फासला था और 13 साल तक ही दोनों की शादी टिक सकी. साल 1991 में सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी की थी. इस शादी से ही उन्हें सारा अली खान और इब्राहिम अली खान नाम के दो बच्चे हैं जो आज चर्चा में रहते हैं. सारा ने अपना डेब्यू कर लिया है और इब्राहिम भी अब अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. सैफ और अमृता ने साल 2004 में अलग होने का फैसला लिया. सैफ ने अमृता पर आरोप लगाए थे और ये भी बताया था कि वे क्यों इस शादी को तोड़ रहे हैं. इसके बाद सैफ ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली थी. इस शादी से भी उन्हें 2 बच्चे हैं.
क्रिकेटर रवि शास्त्री संग टूटी सगाई
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि सैफ अली खान से शादी से पहले अमृता सिंह कुछ और रिलेशनशिप्स का भी हिस्सा रही हैं. एक दफा उनकी नजदीकी भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवि शास्त्री संग भी दिखाई दी थीं. दोनों की सगाई हो चुकी थी और दोनों शादी करने की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रवि शास्त्री की एक शर्त ने सब गड़बड़ कर दिया था. दरअसल रवि चाहते थे कि शादी के बाद अमृता फिल्में छोड़ दें. जबकी अमृता को ये मंजूर नहीं था. ऐसे में दोनों के बीच बात आगे ही नहीं बढ़ सकी और दोनों की सगाई टूट गई.
ये भी पढ़ें- मुझे क्रिमिनल जैसा क्यों ट्रीट नागा चैतन्य ने समांथा के रिश्ते को लेकर सालों बाद निकाली भड़ास
एक्टर विनोद खन्ना को भी किया डेट
वहीं सैफ अली खान के अलावा एक और दिग्गज एक्टर संग भी अमृता सिंह का नाम जुड़ा था. एक समय ऐसी खबरें थीं कि अमृता सिंह और विनोद खन्ना का भी अफेयर चल रहा है. कहा जाता है कि अमृता से मिलने के बाद विनोद अपनी पत्नी गीतांजलि से अलग हो गए थे. दोनों की उम्र में भी अच्छा-खासा फासला था. विनोद एक्ट्रेस अमृता से 12 साल बड़े थे. लेकिन दोनों के बीच की ये बॉन्डिंग ज्यादा वक्त तक नहीं चली.