fbpx
Saturday, February 15, 2025
spot_img

केरल में ED अधिकारी बनकर बीड़ी व्यापारी से 30 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार


केरल में ED अधिकारी बनकर बीड़ी व्यापारी से 30 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

ठग गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर)

दक्षिण कन्नड़ पुलिस ने केरल के कोल्लम जिले से एक ठग को गिरफ्तार किया है, जिस पर अन्य कई लोगों के साथ मिलकर विट्ठल में एक व्यवसायी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बनकर 30 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी की पहचान अनिल फर्नांडीस (49) के रूप में की है. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी और नकली नंबर प्लेट को भी जब्त कर लिया है.

दर्ज मामले के अनुसार, ये छह लोग 3 जनवरी को रात करीब 8:10 बजे विट्ठल थाने की सीमा के तहत आने वाले कोलनाड में एम. सुलेमान नामक एक कृषि और बीड़ी व्यापारी के घर पहुंचे. उन्होंने खुद को ईडी अधिकारी बताया और परिवार के सदस्यों को बताया कि उनके पास घर की तलाशी का वारंट है. उन्होंने नकदी और परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और परिवार के सदस्यों से कहा कि बाद में फोन ईडी के बेंगलुरु कार्यालय से उन्हें वापस कर दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

घटना के तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने सुलेमान से उनके घर पर मुलाकात की थी और अपनी हाल की मंगलुरु यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी इस घटना को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई थी. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी और नकली नंबर प्लेट बरामद कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular