
आज की ताजा खबर
दिल्ली के लिए बीजेपी आज अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर दो बजे संकल्प पत्र जारी करेंगे. दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय पर ये संकल्प पत्र जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे और मौनी अमावस्या से पहले तैयारी को लेकर समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही सीएम अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा में सम्मिलित होंगे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री कल्याण सेवा आश्रम में कल्याणदास जी महाराज (अमरकंटक) से भेंट करेंगे. इसके उपरांत अरैल घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. वायएसआरसीपी को बड़ा झटका लगा है. राज्य सभा में पार्टी के नेता विजयसाय रेड्डी ने राज्य सभा से इस्तीफ़ा देने का फैसला किया है. विजयसाय रेड्डी आज इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने साफ कहा है कि वो किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज गृहमंत्री अमित शाह प्रचार की कमान संभालेंगे. नीचे पढ़ें दिनभर की खबरों से जुड़े बड़े अपडेट्स…