fbpx
Saturday, February 15, 2025
spot_img

पहले धमकी और अब दोस्ती…ताजपोशी के बाद ट्रंप कर सकते हैं चीन का दौरा, भारत को लेकर ये है प्लान


पहले धमकी और अब दोस्ती...ताजपोशी के बाद ट्रंप कर सकते हैं चीन का दौरा, भारत को लेकर ये है प्लान

शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कल यानी 20 जनवरी को शपथग्रहण समारोह होगा. वह कल अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. राष्ट्रपति के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. ताजपोशी के बाद इसके बाद वो चीन का दौरा कर सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि ट्रंप चीन से साथ मजबूत संबंध स्थापित करना चाहते हैं.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, पदभार ग्रहण करने के बाद ट्रंप चीन की यात्रा करना चाहते हैं. वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करना चाहते हैं. हालांकि, हाल ही में ट्रंप ने चीन को चीनी आयातों पर अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच हालात थोड़े तनावपूर्ण हो गए थे. मगर चीजें अब थोड़ी बदली नजर आ रही हैं.

इसके अलावा ट्रंप का भारत को लेकर भी प्लान है. पदभार ग्रहण करने के बाद ट्रंप भारत की भी यात्रा कर सकते है. जानकारी के मुताबिक, भारत की संभावित यात्रा के बारे में उन्होंने अपने सलाहकारों से बात की है. ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. हालांकि, चीनी नेता कभी भी विदेशी नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होते हैं.

मगर ट्रंप के आमंत्रण के बाद जिनपिंग ने उपराष्ट्रपति हान झेंग को इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भेजा है. यह पहली बार है जब कोई वरिष्ठ चीनी अधिकारी अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा. वहीं, भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रतिनिधित्व करेंगे. दरअसल, एक दिन पहले ट्रंप ने जिनपिंग से बात की थी.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular