मोहम्मद शमी के लिए किसे टीम से बाहर करेंगे सूर्यकुमार यादव?. (Photo: PTI)
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इंजरी के कारण करीब एक साल से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स खेला जाएगा, जिसमें उनका खेलना तय माना जा रहा है. यानि वहीं करीब 2 साल के बाद वो टी20 मैच खेलेंगे. लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि इंग्लैंड की मजबूत टीम को हराने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे और शमीक के लिए किसे बाहर करेंगे? आइये जानते हैं.
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग जानने से पहले ये जान लेना है कि 15 सदस्यीय स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है. हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर हुई टी20 सीरीज से तुलना करें तो कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है. विकेटकीपर जितेश शर्मा को बाहर करके संजू सैमसन को मौका दिया गया है. वहीं रमनदीप सिंह, आवेश खान, यश दयाल और विशाक विजयकुमार भी स्क्वॉड से बाहर हो चुके हैं.
अब इनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वॉशिंगटन सुंदर ने ले ली है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान प्लेइंग 11 के खिलाड़ियों में टॉप-6 में बदलाव की उम्मीद नहीं है. सिर्फ निचले क्रम में फेरबदल किया जा सकता है. ये तय माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी जरूर खेलेंगे. यानि उनके लिए किसी एक गेंदबाज को कुर्बानी देनी होगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दम दिखाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी की सीट पक्की माना जा रही है.
किसकी होगी कुर्बानी?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो मुकाबलों में भारतीय टीम सिर्फ एक मुख्य पेसर के साथ उतरी थी और वो थे अर्शदीप सिंह. इन मैचों में भारतीय टीम दूसरे तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या और तीसरे ऑलराउंडर रमनदीप सिंह थे. वहीं पहले दो मैच में आवेश खान दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खेले थे. लेकिन अब दोनों ही टीम का हिस्सा नहीं हैं. यानि नीतीश आसानी से रमनदीप की जगह ले सकते हैं. वहीं आवेश खान की जगह शमी को मिल जाएगी. लेकिन भारतीय टीम अगर सिर्फ एक मुख्य पेसर और तीन स्पिनरों के साथ उतरती है तो अर्शदीप सिंह के साथ रवि बिश्नोई को बाहर बैठना पड़ सकता है.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
हालांकि, कोलकाता में होने वाले पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने दोनों मुख्य पेस अटैक के साथ उतर सकते हैं. यानि इस मैच में संजू सैमसन विकेटकीपिंग के अलावा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने में उनका साथ देंगे. इसके बाद नंबर 3 पर साउथ अफ्रीका में तहलका मचाने वाले तिलक वर्मा और नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिख सकते हैं.
वहीं नीतीश कुमार रेड्डी के नंबर 5 पर आने की उम्मीद है, जबकि हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह को फिनिशर की जिम्मेदारी दी सकती है. वहीं उप कप्तान अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर और वरुण चक्रवर्ती मुख्य स्पिनर के तौर पर खेल सकते हैं. मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह पेस अटैक कि जिम्मेदारी संभालेंगे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.