fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

सार्वजनिक रूप से माफी मांगें…BPSC ने खान सर और गुरु रहमान को भेजा लीगल नोटिस


सार्वजनिक रूप से माफी मांगें...BPSC ने खान सर और गुरु रहमान को भेजा लीगल नोटिस

खान सर और गुरु रहमान को जारी किया नोटिस. (फाइल फोटो)

बीपीएससी मामले में बिहार लोक सेवा आयोग धीरे-धीरे अपने कानूनी कदम को बढ़ा रहा है. आयोग ने पहले जन सुराज के सूत्रधार और रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को बीपीएससी मामले में नोटिस जारी किया. अब आयोग की तरफ से कोचिंग संचालक गुरु रहमान और खान सर को भी नोटिस जारी किया गया है.

आयोग ने खान सर को भेजे लीगल नोटिस में कई बातों का जिक्र किया है. आयोग की तरफ से खान ग्लोबल स्टडीज के पांचो सेंटर पर नोटिस भेजा गया है. इसमें नई दिल्ली में मुखर्जी नगर, करोल बाग, पटना में बोरिंग रोड, मुसल्लपुर हाट और प्रयागराज वाले सेंटर शामिल हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग ने दिखाई सख्ती

वहीं राजधानी पटना के ही एक और कोचिंग संचालक गुरु रहमान के खिलाफ बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी सख्ती दिखाई है. गुरू रहमान को भी आयोग ने लीगल नोटिस भेजा है. आरोप है कि आयोग की विश्वसनीयता को चोट पहुंचाया गया है. साथ ही नार्मलाइजेशन पर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगा है. आयोग ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है. वहीं ऐसा न करने पर मुकदमा चलाने की चेतावनी भी दी गई है.

प्रशांत किशोर को भी नोटिस जारी

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही बिहार लोक सेवा आयोग ने जन सुराज के प्रशांत किशोर को भी नोटिस जारी किया था. जिसमें प्रशांत किशोर को सात दिनों की मोहलत दी गई है. प्रशांत के ऊपर भी आयोग ने कई आरोप लगाए थे, साथ ही साथ यह भी स्पष्ट किया गया था कि उन्होंने आयोग को लेकर जो बातें कही हैं, उसे वह सात दिनों के अंदर साबित करें. ऐसा न करने पर आयोग कानूनी कार्रवाई करेगा.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular