कल्पना पटवारी
म्यूजिक की लाइन में कल्पना पटवारी एक बड़ा नाम हैं, उन्होंने कई सारी भाषाओं में गाना गाया है, हालांकि लोगों ने सबसे ज्यादा भोजपुरी में उनका गाना पसंद किया है. कल्पना पटवारी असल में गुवाहाटी की रहने वाली हैं, लेकिन म्युजिक के सिलसिले में वो मुंबई आकर रहने लगी. इस दौरान उन्होंने कई सारे ऐड में अपनी आवाज दी है. भोजपुरी में कल्पना पूरबी विधा से गाने वाली पहली फीमेल सिंगर हैं. हालांकि, भोजपुरी को अक्सर लोग मेल डॉमिनेंट इंडस्ट्री का नाम देते हैं, इस पर हाल ही में सिंगर ने बात की है.
कल्पना ने हाल ही में सिंगर ने टीवी9 भारतवर्ष के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने बाकी पॉपुलर भोजपुरी स्टार्स के साथ काम करने के बारे में चर्चा की है. सिंगर ने भोजपुरी के साथ ही साथ बॉलीवुड केभी फिल्मों के कई गानों में अपनी आवाज दी है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. इंटरव्यू के दौरान जब सिंगर से फेमस सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कई सारे सिंगर्स के साथ काम किया है.
मेरे लिए दोनों में से कोई नहीं है
कल्पना से जब सिंगर से पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच विवाद की चर्चा करते हुए पूछा गया कि दोनों में से आपके लिए कौन है, तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मेरे लिए कोई भी नहीं है.” आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने आप में काफी हूं. सिंगर ने कहा कि मुझे खुद कुछ काम करते जाना है, न कि खेसारी लाल और पवन सिंह पर ध्यान देना है. उन्होंने आगे दोनों के बारे में बात करते हुए बताया कि जब भी उन्हें मुझसे काम होता है, तो वो मुझे फोन करते हैं. कल्पना ने अपनी बातचीत के दौरान मेल डॉमिनेंट इंडस्ट्री की के बारे में भी चर्चा की है.
ये भी पढ़ें
मैं किसी पर डिपेंड नहीं रहती
सिंगर ने कहा कि भोजपुरी में ही नहीं बल्कि असम की तरफ भी ऐसा है कि अगर मैं किसी के साथ गाऊं, तो उनके साथ नाम जुड़ता है, जिसमें अपनी पहचान खो जाती है. हालांकि, गानों के लिए कोलैबोरेशन भी जरूरी है, लेकिन मैं अपनी पहचान के लिए किसी पर डिपेंड नहीं होना चाहती. हाल की बात करें, तो उन्होंने पवन सिंह के साथ एक गाना गाया है, जिसका टाइटल ‘आरा के ओठलाली’ है. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो पूरा गाना पवन सिंह का ही है, जिसमें उनका काफी कम पार्ट है. गाने के बारे में उन्होंने बताया कि जिस आवाज में उन्होंने पवन सिंह के साथ गाना गाया है, उससे वो खुश नहीं थी, हालांकि म्यूजिक कंपोजर की डिमांड थी इसलिए ही ये गाना बन पाया.