fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

मकर संक्रांति के बाद नीतीश मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल! मंत्री पद से इन नेताओं की होगी छुट्टी


मकर संक्रांति के बाद नीतीश मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल! मंत्री पद से इन नेताओं की होगी छुट्टी

बिहार सरकार में सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत 30 मंत्री. (फाइल फोटो)

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दल इसके लिए अपनी गुणा गणित में लगे हुए हैं. अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस चुनावी साल में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. संभवतः यह इस चुनावी साल में कैबिनेट का अंतिम विस्तार होगा.

मिली जानकारी के अनुसार आगामी 15 जनवरी को खरमास खत्म होगा. माना जा रहा है कि खरमास के खत्म होने के बाद कैबिनेट के विस्तार पर ठोस निर्णय लिया जा सकता है. यानी इसके बाद कभी भी मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है.

30 जनवरी तक शपथ ग्रहण!

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के अनुसार खरमास के खत्म होने के साथ ही आगामी 30 जनवरी तक कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी हो सकता है. चर्चा के अनुसार इस विस्तार में बीजेपी की तरफ से चार नए चेहरों को मौका मिल सकता है. इन सभी मंत्रियों को वो विभाग दिए जा सकते हैं, जो विभाग उन मंत्रियों के पास हैं, जिनके पास एक से ज्यादा विभाग है. वर्तमान में बिहार में कई ऐसे मंत्री हैं, जिनके पास एक से ज्यादा विभाग है.

क्षेत्रीय गणित का भी हिसाब

बताया जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय समीकरण का भी ख्याल रखा जाएगा. इसमें सारण, पटना और तिरहुत और प्रमंडल के विधायकों को स्थान मिल सकता है. चर्चा ये भी है कि कुछ मंत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्टी भी हो सकती है. बिहार सरकार में अभी सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत 30 मंत्री है.

बीजेपी के कोटे से 14 मंत्री

इसमें सीएम सहित 14 मंत्री जेडीयू और दो डिप्टी सीएम सहित 14 मंत्री बीजेपी के कोटे से है. हम पार्टी से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह शामिल है. फिलहाल विधानसभा सीटों के मुताबिक मंत्रीमंडल में 36 मंत्री शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की माने तो जिन मंत्रियों को छुट्टी होने की संभावना है, उनके बदले में उनकी ही जाति और इलाके के एमएलए या एमएलसी को मौका मिल सकता है.

मंत्रियों के विभाग में बदलाव

बिहार में अभी सीएम नीतीश कुमार को छोड़ दें तो बीजेपी के कोटे से दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के पास एक से ज्यादा विभाग हैं. वहीं बीजेपी के ही मंत्री प्रेम कुमार, नीतीश मिश्रा और नितिन नबीन के पास भी दो विभाग हैं. इसके अलावा हम पार्टी के कोटे से मंत्री संतोष कुमार सुमन के पास तीन विभाग हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इन मंत्रियों के विभाग में बदलाव हो सकता है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular