fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

दिल्ली फतह के लिए कांग्रेस तैयार, 13 जनवरी को सीलमपुर में राहुल गांधी की पहली रैली


दिल्ली फतह के लिए कांग्रेस तैयार, 13 जनवरी को सीलमपुर में राहुल गांधी की पहली रैली

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां दमखम के साथ मैदान में उतर चुकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी 13 जनवरी को सीलमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने शनिवार को राहुल गांधी के रैली को संबोधित करने की बात कही है. यह दिल्ली में इस विधानसभा चुनाव में गांधी की पहली रैली होगी.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए काजी निजामुद्दीन ने कहा कि गांधी देश की जनता की आवाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी कोई मुद्दा होता है, गांधी वहां पहुंचते हैं और लोगों की आवाज उठाते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सोमवार को शाम 5:30 बजे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ नाम से जनसभा को संबोधित करेंगे.

‘दिल्ली में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है’

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी निजामुद्दीन ने कहा, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार को सीलमपुर इलाके में जय बापू, जय भीम, जय संविधान नाम से जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें बड़ी संख्या में लोग, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सफल ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ के बाद पार्टी दिल्ली में मजबूत स्थिति में है.

निजामुद्दीन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी वर्गों के लोगों के साथ राहुल गांधी के निरंतर संपर्क और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव की महीने भर की बेहद सफल दिल्ली न्याय यात्रा के बाद पार्टी दिल्ली में मजबूत स्थिति में है. कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, गांधी ने सभी वर्गों के लोगों से बातचीत की थी, जिससे उन्हें आम लोगों के दैनिक जीवन के संघर्षों, कष्टों और परेशानियों के बारे में गहरी जानकारी मिली थी.

दिल्ली में पांच फरवरी को होगा मतदान

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से जुड़ने और पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नवंबर में ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ निकाली थी. यह यात्रा राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की तर्ज पर आयोजित की गई थी और सात दिसंबर को समाप्त हुई. दिल्ली में एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 8 फरवरी को होगी. 2015 और 2020 के चुनावों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने दिल्ली में जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular