fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश और धुंध… कैसा है पहाड़ों का मौसम


चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश और धुंध... कैसा है पहाड़ों का मौसम

पहाड़ों में बर्फबारी (फाइल फोटो)

पिछले करीब एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने के बाद एक बार फिर से पहाड़ों में मौसम ने करवट ली है. शनिवार पहाड़ों पर ऊंची चोटियों पर कई जगह बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं कई जिलों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल के मैदानी इलाकों में कई जगहों पर धुंध छाई रही है. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों में रविवार को भी मौसम का हाल ऐसा ही बना रह सकता है.

आईएमडी देहरादून की मानें तो 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 3 हजार से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. मौसम में आए इस बदलाव के बाद पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

शिमला में बारिश

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में भी शनिवार को मौसम ने करवट ली है. करीब एक हफ्ते बाद फिर से यहां पर मौसम बिगड़ा है. शनिवार को शाम तक राजधानी शिमला में हल्की बारिश देखी गई. वहीं लाहौल समेत प्रदेश की ऊंची चोटियों पर कई जगहों पर बर्फबारी से एक बार फिर तापमान में गिरावट देखी गई है. बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा और मंडी जैसे जिलों में शनिवार को सुबह और शाम के वक्त घने कोहरे की चादर छाई रही. मौसम विभाग ने रविवार को भी मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार जताए हैं. बर्फबारी, कोहरा और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. बिगड़े मौसम का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है.

कश्मीर में बर्फबारी

कश्मीर में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है और यहां के लोग लगातार भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं. डल लेक पर रोजाना बर्फ की परत बन रही है. वहीं स्थानीय लोगों के लिए पीने के पानी से लेकर कई चीजों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ ले रहे हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular