fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

खैरा CHC में कुत्ते खा गए नवजात का शव, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा


खैरा CHC में कुत्ते खा गए नवजात का शव, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा, जमुई

बिहार के जमुई में एक हैरान और परेशान कर देने वाली घटना हुई है. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की लापरवाही से एक नवजात का शव कुत्ते खा गए. जानकारी होने पर परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा भी किया. यहां तक कि उच्चाधिकारियों को शिकायत भी दी गई. बावजूद इसके अब तक आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. घटना शनिवार सुबह की है.

जानकारी के मुताबिक कैंडीह निवासी लकी देवी अपने परिवार की महिला को लेकर प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी. यहां प्रसव के दौरान ही नवजात की मौत हो गई. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात जीएनएम तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चे के शव को कार्टून में पैककर प्रसव कक्ष के सामने स्थित शौचालय के गेट पर रखवा दिया. यहां शव पूरी रात लावारिश हालत में पड़ा रहा. सुबह के समय लक्की देवी शौच के लिए जा रहीं थी तो उन्हें गेट पर रखे कार्टून में कुत्तों को मुंह मारते देखा. ध्यान दिया तो पता चला कि कार्टून में किसी नवजात का शव है.

75 फीसदी शव खा गए कुत्ते

इसके बाद उन्होंने कुत्तों को भगाया और शोर मचाया तो अस्पताल के कर्मचारी वहां पहुंचे. कार्टून में से शव निकाला गया तो पता चला कि कुत्ते शव का करीब 75 फीसदी हिस्सा खा गए थे. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. बल्कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों ने परिजनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया.

घटना के बाद लोगों में आक्रोश

परिजनों ने बताया कि चूंकि प्रसूता की ही हालत खराब थी, इसलिए वह लोग उसे लेकर दूसरे अस्पताल चले गए. जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों और उनके अभिभावकों ने अस्पताल में तैनात स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी शिकायत दी गई है.

रिपोर्ट: गौतम गुप्ता, जमुई, बिहार





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular