fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

केन्या में विमान क्रैश होने से लगी आग, 3 लोगों ने गंवाई जान, पायलट और छात्र सुरक्षित


केन्या में विमान क्रैश होने से लगी आग, 3 लोगों ने गंवाई जान, पायलट और छात्र सुरक्षित

केन्या में विमान हादसा. (सांकेतिक)

केन्या के तटीय मालिंदी काउंटी में शुक्रवार को एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. सब-काउंटी पुलिस कमांडर लकीजोस्की मुदावादी ने बताया कि मरने वालों में एक मोटरसाइकिल चालक भी शामिल है, जो मालिंदी-मोंबासा हाईवे पर क्वाचोचा शहर में विमान के टकराने से आग की चपेट में आ गया.

जानकारी के मुताबिक हादसे में विमान के एक बिल्डिंग से टकराने की वजह से दो अन्य, एक मोटरसाइकिल सवार और एक महिला यात्री की मौत हो गई. वहीं विमान में मौजूद एक पायलट और दो छात्रों को विमान हादसा होने से पहले कूदने से चोट लग गई. फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है जबकि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

पायलट और दो छात्र विमान से कूदे

इस मामले में दूसरे दो पीड़ितों में मोटरसाइकिल सवार और महिला यात्री थे, जिनकी मौत विमान के पंखों और उसके पिछले हिस्से से टकराने की वजह से हुई. बता दें कि विमान में सवार पायलट और दो छात्रों ने विमान से कूदकर जान बचाई. हालांकि इस दौरान उन्हें थोड़ी चोटें आईं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था

फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जहां हादसा हुआ वह जगह मालिंदी एयरपोर्ट के पास है और यहां के लोग एयरपोर्ट के विस्तार के लिए मुआवजा मुद्दे पर अदालत में हैं. वहीं इसमें स्थानीय विधायक राशिद ओधियाम्बो ने कहा कि यह घटना एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरुरत को दिखाती है. साथ ही एयरपोर्ट के मैनेजमेंट को सिर्फ उसके अंदर ही नहीं, बल्कि आसपास भी सुरक्षा तय करनी चाहिए.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular