fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

किसी शो में पवन सिंह और खेसारी लाल साथ क्यों नहीं आते? निरहुआ ने सुनाया था मजेदार किस्सा


किसी शो में पवन सिंह और खेसारी लाल साथ क्यों नहीं आते? निरहुआ ने सुनाया था मजेदार किस्सा

दिनेश लाल ने पवन सिंह और खेसारी के लिए कही ये बातें

भोजपुरी सिनेमा में दो स्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के खूब चर्चे रहते हैं. दोनों पब्लिकली एक-दूसरे पर तंज कसने में पीछे नहीं रहते हैं. दोनों पहले किसी ना किसी इवेंट में नजर आ भी जाते थे लेकिन अब इन्हें एक साथ एक जगह देखना काफी मुश्किल सा है. पवन सिंह और खेसारी लाल एक साथ किसी जगह क्यों नहीं जाते हैं इसके बारे में दिनेश लाल ने कपिल शर्मा के शो में बताया था.

इस कॉमेडी शो में खेसारी लाल, निरहुआ उर्फ दिनेश लाल, काजल राघवानी और रानी चटर्जी नजर आए थे. इसी दौरान खेसारी लाल के सामने निरहुआ ने एक मजेदार किस्सा सुनाया जिसे सुनकर सभी लोटपोट होते दिखे.

ये भी पढ़ें

क्यों साथ नजर नहीं आते खेसारी लाल और पवन सिंह?

कपिल शर्मा ने खेसारी लाल से पूछा कि किसी जगह पर वो पवन सिंह के साथ क्यों नजर नहीं आते हैं. इसपर दिनेश लाल ने कहा था, ‘ऐ महाराज… इसका जवाब हम देंगे.’ तो कपिल शर्मा ने कहा, ‘हां सर, बिल्कुल बताइए.’ तो दिनेश लाल ने आगे कहा, ‘खेसारी लाल की वजह से पवन सिंह कहीं भी जाने से मना कर देते हैं. इसके पीछे की वजह बताता हूं. पवन जी एक बार दिल्ली में किसी होटल में शूटिंग करके बैठे थे. खेसारी जी भी किसी वजह से दिल्ली गए थे, इन्हें पता चला कि वो भी वहीं ठहरे हैं तो ये मिलने उनके कमरे में चले गए. खेसारी जी गए अपना दोनों लोग मिले और अचानक इनका (खेसारी लाल) कुछ प्लान रहा होगा काफी कुछ प्लान बनाते भी रहते हैं.’

दिनेश लाल ने आगे कहा, ‘तो इनका कुछ ऐसा प्लान रह होगा तो इन्होंने कहा-भईया ये जो होटल है ना ऐसा ही एक होलट मैं भी बना रहा हूं लेकिन पानी के बीच में. अब तुरंत वहां से पवन जी उठते हैं, थोड़ा टहलते हैं और बोले-अब एक शब्द जो तुमने कहा ना तो इसी खिड़की से कूद जाऊंगा और सबको बता दूंगा कि कमरे में सिर्फ तुम ही थे, तो फंस जाओगे.’ इन सभी बातों को दिनेश लाल कहते जा रहे थे और खेसारी लाल समेत वहां उपस्थित सभी लोग ठहाके लगाकर हंस रहे थे.

पवन सिंह ने भी दिया था जवाब

कपिल शर्मा के शो में बाद में दिनेश लाल, पवन सिंह, निधि झा और काजल राघवानी पहुंचे थे. उसी क्लिप को पवन सिंह को फिर से दिखाया गया जिसपर पवन सिंह खूब हंस भी रहे थे. ये क्लिप देखने के बाद पवन सिंह ने कहा था, ‘बिल्कुल ऐसा नहीं, लेकिन हां ऐसा वाकया हो चुका है लेकिन फिर भी खेसारी मेरे छोटे भाई जैसा है और मुझे उससे कोई शिकायत नहीं है. बस साथ में मिलने का समय नहीं मिल पाता है बाकि हमारे बीच सब ठीक है.’





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular