दिल्ली के भारत मंडपम विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 चल रहा है. युवा 12 जनवरी को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के लिए अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच आबकारी नीति को लेकर सामने आई सीएजी की रिपोर्ट पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी ने रिपोर्ट को बीजेपी का रिपोर्ट बताया है और कहा है कि इसे बीजेपी ऑफिस में तैयार किया गया है. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 12 जनवरी, 2025 को बिहार बंद का आह्वान किया है. खनौरी और शंभू सीमा बिंदुओं पर प्रदर्शन कर रहे पंजाब के किसानों ने अनशनरत किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनजर संयुक्त लड़ाई पर निर्णय लेने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) को पत्र लिखकर 15 जनवरी के बजाय 12 या 13 जनवरी को बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया. नीचे पढ़ें दिनभर की खबरों से जुड़े बड़े अपडेट्स…