fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

बशर में एक बार फिर कोहराम, रूस और ईरान ने दी बड़ी मदद


सीरिया में बशर परिवार पिछले 50 सालों से सत्ता में है. लेकिन अब उनका अंत करीब है. दमिश्क पर कब्जा करने की होड़ मची हुई है. विद्रोही एक के बाद एक लगातार हमले कर रहे हैं. बशर की सरकार को बचाने के लिए रूस और ईरान ने कई हथियार भेजे हैं. इसके साथ ही विद्रोहियों पर बम हमले भी शुरू हो गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब रासायनिक हथियारों से भी हमले शुरू किए जा सकते हैं. इस बार विद्रोही 2012 के मुकाबले काफी मजबूत स्थिति में हैं. सीरिया से एक नया वीडियो भी सामने आया है. देखें वीडियो…





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular