fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

धोनी से 10 साल से नहीं की बात, हरभजन सिंह का बड़ा खुलासा, जानें क्या है रिश्ते में दरार की वजह?


धोनी से 10 साल से नहीं की बात, हरभजन सिंह का बड़ा खुलासा, जानें क्या है रिश्ते में दरार की वजह?

धोनी और भज्जी में मनमुटाव! (Photo: Gareth Copley/Getty Images, Michael Steele-ICC)

क्या भारत के दो पूर्व क्रिकेटरों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है? क्या वर्ल्ड चैंपियन कप्तान और मैच विनर खिलाड़ी के बीच मनमुटाव है? क्या धोनी के साथ भज्जी के रिश्ते तंग हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर ने अपने ताजा खुलासे में बात ही कुछ ऐसी कही है. उन्होंने कहा है कि उनके और धोनी के बीच बीते 10 साल से बात नहीं हुई, अब ऐसा तो तभी होगा जब रिश्तों में अनबन जैसी कोई चीज होगी. और, अगर ऐसा है तो फिर उस अनबन की वजह क्या है?

धोनी और भज्जी ने साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट की कई कामयाब कहानी लिखी है. दोनों ने साथ में देश के लिए 2007 में T20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता है. ऐसे में उनके बीच दरार की खबरें भारतीय क्रिकेट फैंस के नजरिए से अच्छी खबर नहीं है.

क्या ये है अनबन की वजह?

हरभजन सिंह 2011 के वर्ल्ड कप तक हर फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम का रेग्यूलर हिस्सा थे. लेकिन, 2011 वर्ल्ड कप से 2015 वर्ल्ड कप के बीच ना सिर्फ सहवाग, सचिन, ज़हीर जैसे खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया बल्कि टीम इंडिया से भज्जी और युवराज जैसे खिलाड़ी साइडलाइन भी होते दिखे. तो क्या यही वजह है धोनी और भज्जी के बीच अनबन की?

ये भी पढ़ें

10 साल से ज्यादा हो गए, धोनी से बात नहीं की- भज्जी

धोनी के साथ साल 2015 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हरभजन सिंह ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि 10 साल से ज्यादा हो गए, मैंने धोनी से बात नहीं की. मुझे नहीं पता क्या वजह है? पर ऐसा ही है. भज्जी ने कहा कि जब वो CSK के लिए IPL खेल रहे थे तब भी धोनी से उनकी सिर्फ ऑनफील्ड ही बात हुई. उसके अलावा नहीं. दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहा कि मैदान के बाद ना धोनी मेरे कमरे में आते और ना मैं उनके कमरे में जाता था.

बात ना करने की वजह ये भी है!

हरभजन ने कहा कि युवराज सिंह और आशीष नेहरा दो ऐसे लोग हैं, जिनसे वो लगातार संपर्क में रहते हैं. मगर धोनी के साथ ऐसा नहीं है. हरभजन ने कहा कि मैं उन्हें कभी कॉल नहीं करता. मैं बस उन्हें कॉल करता हूं जो मेरा कॉल उठाते हैं. वैसे लोगों के अलावा मेरे पास बाकियों के लिए वक्त नहीं. भज्जी के मुताबिक जिसे आप इज्जत दे रहे हैं आप उससे भी वैसे की ही उम्मीद करते हैं. लेकिन ऐसा ना होने पर दूर रहना ही ठीक है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular