fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

डिएक्टिवेट हुए बैंक खातों को ऐसे करें एक्टिवेट. ये है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस


भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों के डिएक्टिवेट हुए खातों को फिर एक्टिव करवाने के निर्देश दिए हैं. आरबीआई ने 2 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि कुछ खाता धारकों के अकाउंट केवाईसी कंप्लीट न होने से और कुछ बेसिक कमियों की वजह से बंद पड़े हुए हैं. उन सबको जल्द से जल्द एक्टिव कराएं. आइए जानते हैं डिएक्टिवेट हुए बैंक खातों को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं.

अगर आपका अकाउंट एचडीएफसी बैंक, आईडीएफडीसी फर्स्ट बैंक और एसबीआई में है और वह डिएक्टिवेट है तो उसे इस तरह से एक्टिवेट किया जा सकता है.

एचडीएफसी बैंक के खातों को ऐसे एक्टिव करें

बैंक के मुताबिक, कस्टमर इन स्टेप के फॉलो कर अपना डोरमेंट अकाउंट शुरू करवा सकते हैं. सबसे पहले आपको बैंक की शाखा में जाकर अपनी सिग्नेचर के साथ एक एप्लीकेशन देना होगा. उसके बाद पहचान और पते का स्व-सत्यापित प्रमाण जमा करें. ऐसा करने पर आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा आप लेनदेन शुरू कर सकेंगे.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के खातों को ऐसे एक्टिव करें

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के खातों को एक्टिव करने के लिए आपको बैंक को एक एप्लीकेशन देना होगा. आपके अपने केवाईसी से जुड़े कागजात जमा करने होंगे, जिसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा और इसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं देगा. आरबीआई की गाइडलाइन के हिसाब से कोई भी बैंक अकाउंट एक्टिव करने के लिए चार्ज नहीं ले सकता है.

एसबीआई के खाते ऐसे एक्टिव होंगे

डिएक्टिवेट खाते वाला कस्टमर नवीनतम केवाईसी दस्तावेजों के साथ किसी भी एसबीआई शाखा में जा सकता है. उसके बाद उसे अकाउंट एक्टिव करने के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी, जिसके बाद बैंक डिटेल चेक करके अकाउंट को एक्टिव कर देगा. और इसकी सूचना एसएमएस के जरिए कस्टमर को मिल जाएगी.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular