fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

एकतरफा आशिकी में बन गया कातिल… जिससे करता था बेपनाह मोहब्बत, उसके मंगेतर को सुलाया मौत की नींद


एकतरफा आशिकी में बन गया कातिल... जिससे करता था बेपनाह मोहब्बत, उसके मंगेतर को सुलाया मौत की नींद

पुलिस (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सनकी युवक ने एक स्कूल टीचर को मौत के घाट उतार डाला. युवक ने पहले शिक्षक का अपहरण किया. इसके बाद उनकी हत्या कर दी. उसने टीचर को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद उसने शिक्षक को चरथावल क्षेत्र के गांव रसूलपुर के जंगल में नाले में फेंक दिया, जहां से उनका शव बरामद किया गया. युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस पूरा घटना को अंजाम दिया.

दरअसल मुजफ्फरनगर क्षेत्र के गांव अटाली के रहने वाले योगेश कुमार बरला इंटर कॉलेज में हिंदी के शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. हाल ही में उनकी एक लड़की से सगाई तय हुई थी, जिससे वह फोन पर बात किया करते थे. उनकी 8 दिसंबर को सगाई होने वाली थी. इसके लिए वह अपनी मंगेतर के साथ शॉपिंग भी कर रहे थे लेकिन ये बात शिक्षक की मंगेतर के एक तरफा प्यार में पागल आशिक को अच्छी नहीं लगी और उसने साजिश रचकर शिक्षक को मार डाला.

मंगेतर से एकतरफा प्यार

आरोपी युवक के खिलाफ मृतक शिक्षक की बहन सिमलेश ने सोमवार को अपने भाई के अपहरण का केस दर्ज कराया था. उन्होंने परमजीत और अमित के खिलाफ ये केस दर्ज कराया था. साथ ही बताया कि दोनों ने पहले भी शिक्षक को धमकी दी थी. अमित ही शिक्षक की मंगेतर से एकतरफा प्यार करता था. दोनों की सगाई तय हो जाने के बाद उसने अपने दोस्त परमजीत के साथ मिलकर शिक्षक की हत्या की साजिश रची और उन्हें किडनैप कर लिया.

एक को किया गिरफ्तार

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के दोस्त परमजीत को सैदपुर शनि देव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की गई. इसके बाद शिक्षक का शव रसूलपुर के नाले से बरामद किया गया. अमित अभी भी फरार है, लेकिन उसे जल्द ही ढूंढ़ने की बात कही जा रही है. सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिक्षक का कार से अपहरण किया गया था. इसके बाद डंडों से पीट पीटकर उनकी हत्या की गई. मौके से कार, दो डंडे और एक रस्सी भी बरामद की गई है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular