fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

4 December Virgo Rashifal: कन्या राशि वालों की बढ़ेगी इनकम, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी!


4 December Ka Kanya Rashifal: आज घर में साजो सामान और सुविधाओं वृद्धि होगी. कार्य संबंधी शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. बड़ी समस्या का समाधान शासन सत्ता में बैठे अधिकारीगण सरलता से करेंगे. विदेश जाने की बाधा दूर होने से विदेश जाने का मार्ग प्रशस्त होगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. पशुओं के लिए विक्रय अथवा पशुपालन में संलग्न लोगों को विशेष लाभ होगा. व्यापार में प्रियजनों एवं मित्रों का विशेष सहयोग रहेगा. पारिवारिक कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है. अपनों का दिल दुखाने की भूल न करें.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापारी में आय की स्थिति अच्छी होगी. नौकरी में अधीनस्थ आज्ञाकारी सिद्ध होगा. आर्थिक लेनदेन में सजगता से आगे बढे़ेगे. निर्णय को जल्दबाजी में न करें. विदेशी कंपनियों में कार्यरत लोगों को पैकेज बढ़ सकता है. कामकाजी व नौकरीपेशा को शुभ समाचार मिल सकता है. कार्य क्षेत्र में अनुभवी व्यक्ति से सहयोग से विशेष लाभ प्राप्त होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने में आ रही बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. पूंजी में वृद्धि होगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ेगी. प्रेम संबंध में अत्यधिक जल्दबाजी से बचें. भावुकता से बचें. संतान सुख में वृद्धि होगी. माता को लेकर मन कुछ परेशान रहेगा. सहोदरों से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. दांपत्य जीवन में मतभेद कम होंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज प्रियजन के स्वास्थ्य की चिंता में मानसिक पीड़ा का अनुभव करेंगे. अधिक तनाव लेने से बचें. रक्त विकार एवं हड्डी संबंधी रोग से राहत मिलेगी. यात्रा करते समय अपने स्वयं का ख्याल रखें. स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरते.

करें ये उपाय

गणेश भगवान की विधिवत् पूजा दर्शन करें. फिरोजा धारण करें.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular