fbpx
Tuesday, December 3, 2024
spot_img

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट इस माह में होगा जारी, जानें डेट


UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट इस माह में होगा जारी, जानें डेट

कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों पर भर्तियां होनी हैं. Image Credit source: getty images

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़े ही काम की खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नतीजे घोषित करने की तैयारी तेज कर रही है. परिणाम भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट पीईटी में शामिल होंगे. आइए जानते हैं कि इस माह में नतीजे कब तक घोषित किए जा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले यूपी पुलिस के नतीजे घोषित करने के निर्देश यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड को दिए थे, लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं घोषित किया गया. फाइनल आंसर-की जारी हो चुकी है. पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक किया गया था. परीक्षा में शामिल होने के लिए 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 32 लाख के करीब कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए थे.

UP Police Constable Result 2024 How to Check: कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

UP Police Constable Result 2024 Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कब आएगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के नतीजे नवंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि अभी तक भर्ती बोर्ड ने रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़े – क्या है UPPSC की नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया? जिसका विरोध कर रहे अभ्यर्थी





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular